TRENDING TAGS :
UP Board Results 2022: देखें यूपी बोर्ड कब करेगा रिजल्ट, यहां ऐसे चेक करें परिणाम
UP Board Results 2022 : यूपी बोर्ड की 2022 परीक्षा का परिणाम विद्यार्थी यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in तथा upmsp.up.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
UP Board 10th 12th Result 2022: यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों का बोर्ड रिजल्ट के लिए इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड दसवीं तथा बारहवीं के परीक्षा परिणामों को एक हफ्ते के भीतर ही घोषित किया जा सकता है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड 10th रिजल्ट (UP Board 10th Result) तथा यूपी बोर्ड 12th रिजल्ट (UP Board 12th Result) को अंतिम रूप देने के लिए रिजल्ट का संकलन शुरू कर दिया गया है। बोर्ड द्वारा संकलन की पूरा हो जाने के बाद यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in तथा upmsp.up.nic.in पर जाकर यूपी बोर्ड के दसवीं तथा 12वीं के विद्यार्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
50 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित इस साल के बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के किये दसवीं तथा बारहवीं के कुल 50 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 24 लाख 10 हज़ार से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, वहीं कक्षा दसवीं की परीक्षा के लिए 27 लाख 80 हज़ार से अधिक छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। हालांकि बोर्ड परीक्षा में दो लाख से अधिक विद्यार्थी अनुपस्थित रहे और केवल 48 लाख छात्रों ने ही परीक्षा दिया।
एक हफ्ते में आएगा परिणाम
सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम अगले 1 हफ्ते के भीतर घोषित कर सकता है। हालांकि, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से परीक्षा परिणाम के जारी होने के तारीख को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड के सदस्यों के साथ तथा कैबिनेट के मंत्रियों के साथ एक बैठक के दौरान जल्द से जल्द परीक्षा फल प्रक्रिया को पूरी करने के निर्देश दिए थे।