×

UP BOARD EXAM 2025: उत्तर प्रदेश 8140 केंद्रों पर होंगी बोर्ड परीक्षा, 24 फरवरी से होंगी परीक्षाएं

UP Board Exam 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड एग्जाम दसवीं और 12वीं परीक्षा केंद्र के लिए 8140 सेंटर्स का निर्धारण किया गया है

Garima Shukla
Published on: 9 Dec 2024 10:27 AM IST
UP BOARD EXAM 2025: उत्तर प्रदेश  8140 केंद्रों पर होंगी बोर्ड परीक्षा, 24 फरवरी से होंगी परीक्षाएं
X

UP Board Exam 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्रों का अंतिम निर्धारण और सुनिश्चितकरण हो चुका है. अधिकृत सूचना के अनुसार कुल 8140 केंद्रों पर 2025 दसवीं और बारहवीं बोर्ड एग्जाम होंगे. बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी गयी है.

24 फरवरी से होंगी परीक्षा

बोर्ड द्वारा आगामी वर्ष 2025 में दसवीं और 12 वीं की परीक्षा 24 फरवरी से प्रारम्भ होने का रही हैं. परीक्षा के संचालन हेतु केंद्रों का निर्धारण हो चुका है 8140 सेंटर्स दोनो कक्षा की परीक्षा को मिलाकर तय किए गए हैं. जारी सूचना के अनुसार अब इन एग्जाम सेंटर्स में किसी भी तरह का कोई संशोधन नहीं होगा. छात्र संबंधित विद्यालय से परीक्षा केंद्र की सूचना मिलेगी. बोर्ड द्वारा प्रवेश पत्र भी जनवरी में जारी कर दिए जाएंगे.

संशोधन के बाद ये दो केंद्र हुए कम

बोर्ड ने संशोधन के बाद किसी भी तरह का कोई नया केंद्र नहीं रखा है बल्कि सूचना के अनुसार दो केंद्र कम हो गए हैं. इसमें जौनपुर और आजमगढ़ का एक एक केंद्र सूची से हटा दिया गया है. इन दोनो केंद्रों में 40 विद्यार्थी प्रत्येक में शामिल थे जिन्हें अन्य केंद्रों में शिफ्ट किया गया है.

इतने परीक्षार्थी हो रहे शामिल

2025 में 8140 परीक्षा केंद्रों में कुल 54 लाख 32 हजार और 519 छात्र छात्रा परीक्षा देंगे. जिनमें से 28 लाख 90 हजार 454 छात्र और 25 लाख 42 हजार 65 छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.up बोर्ड की 2024 की परीक्षा में कुल 55 लाख 25 हजार 342 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

Up board परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जनवरी शुरुवात या मध्य में जारी हो सकते हैं इसके लिए अधिकृत website पर नजर बनाएं रखें



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story