×

UP Board Exam: 24 फ़रवरी से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं, जानें जरूरी नियम

Up बोर्ड परीक्षा आगामी 24 फ़रवरी से शुरू हो रही है जो भी स्टूडेंट्स परीक्षा देने वाले हैं वे अधिकृत वेबसाइट से सभी जरुरी निर्देश जान सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 23 Feb 2025 2:06 PM IST (Updated on: 23 Feb 2025 2:15 PM IST)
UP Board Exam: 24 फ़रवरी से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं, जानें जरूरी नियम
X

UP Board Exam : यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा 2025 24 फरवरी से शुरू होंगी . हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 12 मार्च तक संचालित होंगी . दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड फ़रवरी महीने के प्रथम सप्ताह में जारी हो गए थे I प्रवेश पत्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की अधिकृत वेबसाइट upmsp.edu.in पर प्रकाशित किये जाएंगेI

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में लगभग 54,38,597 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इनमें से 26,98,446 अभ्यर्थी इंटरमीडिएट के और 27,40,151 हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. जबकि पिछले साल की बोर्ड परीक्षा में कुल 55,25,342 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था.

इस वर्ष 2025 में करीब 2000 स्टूडेंट्स परीक्षा देने वाले हैं यदि बोर्ड परीक्षा के पिछली बार के आंकड़ों पर दृष्टि डाले तो एक केंद्र पर 1200 कैंडिडेट्स परीक्षा दे सकते थेI बोर्ड परीक्षा का आयोजन परिषद द्वारा निर्धारित निर्देश के अंतर्गत ही किया जाएगा.

बोर्ड परीक्षा के लिए AI से निगरानी

माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा इस बार बोर्ड परीक्षा की सुरक्षा एआई के माध्यम से होंगी I सूचना के अनुसार बोर्ड संबंधित सभी निगरानी के लिए हाईटेक कंप्यूटर लैब निर्माण की योजना है. नकल पर भी कड़ा प्रतिबंध होगा I यदि कोई नकल करते हुए पाया जाता है तो उसे नियमनुसार निर्धारित जुर्माना, आजीवन कारावास या दोनों तरह के दंड का प्रावधान किया गया है I

बोर्ड ने शुरू किया UP बोर्ड के लिए हेल्प डेस्क

UP बोर्ड परीक्षा की से संबंधित किसी भी तरह की कोई समस्या है तो उसके लिए हेल्प डेस्क शुरू की गयी है इसके लिए विशेष प्रकार का नंबर जारी किया गया है . अभ्यर्थी सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक हेल्प लाइन नंबर 8865018818 पर कांटेक्ट कर सकते हैं. अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट के जरिए परीक्षा संबंधी सभी जरूरी निर्देश एवं मानक जान सकते हैं I



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story