×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP BOARD EXAM 2025: यूपी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं परीक्षा केंद्रों पर होगी आधुनिक सुरक्षा व्यवस्था, जानें कैसी रहेगी सिक्योरिटी

UP BOARD EXAM 2025: यूपी बोर्ड10वीं और 12वीं के परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त कदम उठाये जाएंगे. सुरक्षा के लिए बोर्ड के द्वारा एडवाइजरी जारी कर दी गयी है.

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 28 Sept 2024 10:50 AM IST (Updated on: 28 Sept 2024 10:53 AM IST)
UP BOARD EXAM 2025: यूपी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं परीक्षा केंद्रों पर होगी आधुनिक सुरक्षा व्यवस्था, जानें कैसी रहेगी सिक्योरिटी
X

UP BOARD EXAM 2025 :उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा यूपी बोर्ड10वीं और 12वीं के परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त कदम उठाये जाएंगे I सुरक्षा के लिए बोर्ड के द्वारा एडवाइजरी जारी कर दी गयी है . समस्त जिला निरीक्षक को इसके लिए सूचना प्रकाशित की गयी है. संभावना है यूपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी मध्य से शुरू हो सकती हैं . परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों का भी निर्धारण की प्रक्रिया संचालित हो रही है.

ऐसी होगी यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था

यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखने के लिए आधुनिक सुरक्षा प्रबंध किये जाएंगे. इसके लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित होने वाले समस्त विद्यालयों को सूचित किया गया है I इस तरह से सभी परीक्षा केंद्रों पर सिक्योरिटी के कड़े इंतजाम किये जाएंगे.

1-यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर CCTV लगाए जाएंगे जिनके माध्यम से 24 घंटे नजर रखी जाएगी.

2-DVR और NVR से परीक्षा केंद्रों को लेस किया जाएगा ताकि नेटवर्क और डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग से गतिविधियां नियंत्रित की जा सकें I

3-इंटरनेट बैंडविद और UPS बैकअप का प्रबंध प्रत्येक यूपी बोर्ड के प्रत्येक परीक्षा केंद्र में किया जाएगा I इस सिक्योरिटी के माध्यम से समय समय पर सूचनाएं एकत्र की जाएंगीI

4-परीक्षा केंद्रों पर जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाएगा जिससे नकल आदि गतिविधियों को रोका जा सके I

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों निर्धारण की प्रक्रिया पर कार्य लगभग सम्पन्न हो चुका है I आगे की प्रक्रिया के लिए कार्य संचालित हो रहा है.



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story