TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Board Exam 2025 : 2000 विद्यार्थी देंगे एक केंद्र में परीक्षा, 12 किलोमीटर की दूरी पर होंगे सेंटर्स

UP BOARD EXAM 2025:इस बार यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए छात्रों की संख्या सुनिश्चित कर दी गयी है इस बार 2000 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे जबकि पिछली साल ये संख्या १२०० थी

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 21 Sept 2024 10:55 AM IST (Updated on: 21 Sept 2024 11:05 AM IST)
UP Board Exam 2025 : 2000 विद्यार्थी देंगे एक केंद्र में  परीक्षा, 12 किलोमीटर की दूरी पर होंगे सेंटर्स
X

UP BOARD EXAM 2025: UP बोर्ड की तरफ से परीक्षा केंद्रों को लेकर नए निर्देश जारी किये गए हैं . इस निर्देशानुसार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में एक परीक्षा केंद्र पर अधिकतम 2000 छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे I जबकि पिछली साल ये छात्र संख्या 1200 थी. 12 किलोमीटर की परिधि में आने वाले विद्यालयों में केंद्र निर्धारित किये जाएंगेI दिव्यांग स्टूडेंट्स का परीक्षा केंद्र 7 किलोमीटर की दूरी पर निर्धारित किये जाएंगे .

UP बोर्ड के सचिव ने जारी किये परीक्षा केंद्र के लिए निर्देश

UP बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के निर्देशानुसार द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजी गयी नीति के तहत अधिक धारण क्षमता युक्त राजकीय सहायता प्राप्त और वित्तविहीन विद्यालयों में अधिकतम 2000 विद्यार्थियों का केंद्र बनाने का प्रावधान प्रस्तुत किया गया है . एक परीक्षा केंद्र पर न्यूनतम छात्र संख्या पूर्व की भांति 250 ही सुनिश्चित है . एक परीक्षा केंद्र में ज्यादा छात्र होने से परीक्षा केंद्र कम होंगे जिससे विद्यार्थियों , बोर्ड और विद्यालयों के लिए सुविधाजनक स्थिति रहेगी.

ऐसे सुनिश्चित होंगे परीक्षा केंद्र

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित बालिकाएं जिनके स्वकेंद्र नहीं हैं उन्हें अधिकतम 7 किलोमीटर की दूरी पर परीक्षा केंद्र सुनिश्चित किया जाएगा I जो बच्चे 40 प्रतिशत तक दिव्यांग हैं उनके लिए भी 7 किलोमीटर की दूरी पर परीक्षा केंद्र दिए जाएंगे सामान्य छात्रों का केंद्र 12 किलोमीटर के दायरे में नियोजित किया जाएगा . विषम परिस्थिति या विद्यालय की अनुपलब्धता पर 15 किलोमीटर की दूरी पर परीक्षा केंद्र निर्धारित होंगे.

परीक्षा केंद्र कम होने से बढ़ेगी परीक्षा की सुरक्षा

पिछली साल की तुलना में एक परीक्षा केंद्र पर अधिक छात्र होने से परीक्षा केंद्रों की संख्या घटेगी . इससे बोर्ड परीक्षा की सुरक्षा में भी सुविधा होगी . प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर गंभीरता से निगरानी की जा सकेगी . नक़ल या अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर राखी जा सकेगी I



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story