×

UP BOARD 2025: UP board परीक्षा फॉर्म में संशोधन प्रक्रिया हुई शुरू, जानें कैसे कर सकते हैं सुधार

UP BOARD EXAM 2025: up board के आवेदन पत्र में सुधार के लिए प्रक्रिया संचालित की गयी है. अभ्यर्थी समय रहते इसमें सुधार कर सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 25 Oct 2024 5:18 PM IST
UP BOARD 2025: UP board परीक्षा फॉर्म में संशोधन प्रक्रिया हुई शुरू, जानें कैसे कर सकते हैं सुधार
X

UP Board Exam 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा 2025 की वार्षिक परीक्षा के लिए कक्षा 10वीं और 12और 12वीं के लिए सुधार प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले जिन भी स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरा था और उनकी भरी गयी इनफार्मेशन में कोई गलती रह गयी है तो कैंडिडेट्स बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट upmsp.edu.in के माध्यम से अपनी डिटेल्स भर सकते हैं.

इस डिटेल में कर सकते सुधार

यूपी बोर्ड द्वारा 2025 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को अपना नाम, माता-पित कक्षा, विषय, लिंग, जाति और फोटो जैसी इनफार्मेशन सही करने का एक अवसर प्रदान किया गया है ।

12 नवंबर तक संचालित रहेगी सुधार प्रक्रिया

Up बोर्ड कक्षा 11वीं के पंजीकरण में हाईस्कूल एवं इंटरमडिएट के लिए संशोधन का समय 25 अक्टूबर से 12 नवंबर तक दिया जाएगा । इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्य स्टूडेंट्स के सभी डिटेल को चेक कर सकते हैं

ऑफलाइन भी हो सकता है सुधार

इसके अलावा फॉर्म में भरी गयी जन्मतिथि में त्रुटि सुधार ऑफलाइन भी किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त स्टूडेंट्स एवं पेरेंट्स के नाम में भी बदलाव किया जा सकता है. बदलाव करने के बाद आवश्यक दस्तावेजों के साथ 14 नवंबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) कार्यालय में जमा किया जा सकता है.

इन हेल्पलाइन नंबर से करें पूछताछ

Up बोर्ड में तय समय के बाद स्टूडेंट्स को आवेदन फॉर्म में संशीधन का अवसर प्रदान किया जाएगा . कैंडिडेट को इसके बाद फॉर्म में सुधार का एक भी मौका नहीं दिया जाएगा। यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने इस संदर्भ में अधिकृत सूचना जारी की है इस संदर्भत क्षेत्रीय कार्यालयों के अधिकारियों के फोन नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं-

मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय: मोबाइल – 9454457256, कार्यालय – 0121-2660742

बरेली क्षेत्रीय कार्यालय: मोबाइल – 9451055902, कार्यालय –

0581-2576494

प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय: मोबाइल – 9454457246, कार्यालय – 0532-2423265...

गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय: मोबाइल – 6394717234, कार्यालय – 0551-2205271

मुख्यालय, प्रयागराज: मोबाइल 8447297770, कार्यालय – 0532-2623820...



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story