यूपी बोर्ड इंटर-हाईस्कूल परीक्षा आज से, 25 अप्रैल तक रिजल्‍ट की उम्‍मीद

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के एग्जाम 7 फरवरी से आरंभ हुए हैं। इस बार एग्जाम में 5806922 स्टूडेंट शामिल हो रहे हैं। इनमें हाईस्कूल एग्जाम में 31,95,603 स्टूडेंट जबकि इंटरमीडिएट में 26,11,319 स्टूडेंट शामिल होंगे। इस बार 1314 संवेदनशील और 448 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र पर विशेष नजर होगी।

Rishi
Published on: 7 Feb 2019 6:04 AM GMT
यूपी बोर्ड इंटर-हाईस्कूल परीक्षा आज से, 25 अप्रैल तक रिजल्‍ट की उम्‍मीद
X

लखनऊ : यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के एग्जाम 7 फरवरी से आरंभ हुए हैं। इस बार एग्जाम में 5806922 स्टूडेंट शामिल हो रहे हैं। इनमें हाईस्कूल एग्जाम में 31,95,603 स्टूडेंट जबकि इंटरमीडिएट में 26,11,319 स्टूडेंट शामिल होंगे। इस बार 1314 संवेदनशील और 448 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र पर विशेष नजर होगी।

ये भी देखें : जयपुर में हुई इस शख्स की मौत,इस व्यक्ति के कारण लाखों लोगों का डूबा करोड़ों रुपया

माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया, कुल 8,354 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परिषद और प्रशासन नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए कटिबद्ध है। सभी केंद्र सीसीटीवी कैमरे से लैस किए गए हैं।

ये भी देखें : राहुल गांधी के साथ कांग्रेस महासचिवों की मीटिंग आज, प्रियंका भी होंगी शामिल

आपको बता दें, हाईस्कूल के एग्जाम 28 फरवरी जबकि इंटरमीडिएट के एग्जाम 2 मार्च को समाप्त होंगे। परिषद का प्रयास है कि 25 अप्रैल तक रिजल्‍ट घोषित कर दिया जाए।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story