TRENDING TAGS :
यूपी बोर्ड इंटर-हाईस्कूल परीक्षा आज से, 25 अप्रैल तक रिजल्ट की उम्मीद
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के एग्जाम 7 फरवरी से आरंभ हुए हैं। इस बार एग्जाम में 5806922 स्टूडेंट शामिल हो रहे हैं। इनमें हाईस्कूल एग्जाम में 31,95,603 स्टूडेंट जबकि इंटरमीडिएट में 26,11,319 स्टूडेंट शामिल होंगे। इस बार 1314 संवेदनशील और 448 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र पर विशेष नजर होगी।
लखनऊ : यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के एग्जाम 7 फरवरी से आरंभ हुए हैं। इस बार एग्जाम में 5806922 स्टूडेंट शामिल हो रहे हैं। इनमें हाईस्कूल एग्जाम में 31,95,603 स्टूडेंट जबकि इंटरमीडिएट में 26,11,319 स्टूडेंट शामिल होंगे। इस बार 1314 संवेदनशील और 448 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र पर विशेष नजर होगी।
ये भी देखें : जयपुर में हुई इस शख्स की मौत,इस व्यक्ति के कारण लाखों लोगों का डूबा करोड़ों रुपया
माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया, कुल 8,354 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परिषद और प्रशासन नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए कटिबद्ध है। सभी केंद्र सीसीटीवी कैमरे से लैस किए गए हैं।
ये भी देखें : राहुल गांधी के साथ कांग्रेस महासचिवों की मीटिंग आज, प्रियंका भी होंगी शामिल
आपको बता दें, हाईस्कूल के एग्जाम 28 फरवरी जबकि इंटरमीडिएट के एग्जाम 2 मार्च को समाप्त होंगे। परिषद का प्रयास है कि 25 अप्रैल तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाए।