×

7 फरवरी से होंगे UP Board Exam 2019, ये है परीक्षा शेड्यूल

Shivakant Shukla
Published on: 17 Sept 2018 4:31 PM IST
7 फरवरी से होंगे UP Board Exam 2019, ये है परीक्षा शेड्यूल
X

लखनऊ: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड 2019 की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू होंगी। कुम्भ 2019 का महापर्व पड़ने के वजह से यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 14 और इंटरमीडिएट की 16 कार्यदिवसों में संपन्न कराई जायेगी।

बता दें कि अन्य राज्यों की अपेक्षा यूपी सरकार ने बोर्ड की परीक्षा को लेकर बहुत जल्द घोषणा कर दिया है। यूपी बोर्ड ने सितम्बर माह में ही परीक्षा तिथि की घोषणा करके एक चौंकाने वाला काम कर दिखाया है इससे यह अन्दाजा लगाया जा सकता है कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार परीक्षा में और भी कड़ाई देखने को मिल सकती है। और शिक्षा व्यवस्था पुन: पटरी पर आ सकती है।

टाइम टेबल बनाने में कुम्भ के स्नानपर्वों को भी रखा गया ध्यान

कुम्भ के आयोजन से टाइम टेबल बनाने में प्रमुख स्नानपर्वों को भी ध्यान रखा गया है। परीक्षा के दौरान 10 फरवरी को बसन्त पंचमी और 19 फरवरी को माघी पूर्णिमा का स्नान है।

आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि एक महीने में परीक्षा कराने का ऐलान किया था। पहले 2-2 महीने तक परीक्षायें चलती थी। पाठ्यक्रम में दूसरे बोर्ड से तमाम तरह की विषमताएं थी। ग्रेजुएशन में प्रवेश के समय अंक बहुत कम होता था क्योंकि सियलेबस में विषमता थी। आधार से विद्यार्थी को लिंक कर रहे हैं।

सवा तीन घंटे का होगा पेपर

सुबह की पाली 8 बजे से सवा ग्यारह बजे तक

शाम की पाली 2 बजे से 5:15 तक

हाईस्कूल की परीक्षा 28 फरवरी तक

इंटर मीडिएट की परीक्षायें 2 मार्च तक होगी



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story