×

UP BOARD EXAM 2025: UP बोर्ड के प्रश्नपत्र सभी जिलों में भेजे जाएंगे 12 फरवरी से, लागू होंगे नक़ल रोकने के सख्त निर्देश

UP BOARD EXAM 2025: UP बोर्ड परीक्षा के लिए इस वर्ष के एग्जाम के लिए नए निर्देश जारी किये गए हैं ताकि किसी भी तरह की कोई नक़ल संबंधी गतिविधि न हो

Garima Shukla
Published on: 19 Jan 2025 12:41 PM IST (Updated on: 19 Jan 2025 12:43 PM IST)
UP BOARD EXAM 2025: UP बोर्ड के प्रश्नपत्र सभी जिलों में भेजे जाएंगे 12 फरवरी से, लागू होंगे नक़ल रोकने के सख्त निर्देश
X

UP BOARD EXAM 2025: 24 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं I 12 फरवरी से प्रश्नपत्र जिलों को भेजने शुरू कर दिए जाएंगेI 16 फरवरी तक सभी जिलों में प्रश्नपत्र बोर्ड द्वारा प्रेषित कर दिए जाएंगे। अपरिहार्य कारणों से प्रश्नपत्र निर्धारित तिथि के एक-दो दिन पूर्व या बाद में भी पहुचाये जा सकते हैं।

परीक्षा की कॉपियों में हुए कई बदलाव

इस बार सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए बोर्ड द्वारा कॉपी में बहुत सारे परिवर्तन किये गए हैं I इस सत्र में कॉपियों के पेज में नंबरिंग की गयी है I उदहारण के तौर पर ''अ'' कॉपियों के भीतरी पेजों पर नम्बर अंकित किये गए हैं। स्टूडेंट्स को जो कॉपी दी जाएगी उसके प्रत्येक पेज पर क्रमांक किये जाएंगे I ऐसा इसलिए किया गया है ताकि यदि कॉपी में किसी भी तरह की विसंगति या गड़बड़ी पाए जाये तो सुरक्षा के चलते उसे तुरंत कवर कर लिया जाये I यूपी बोर्ड द्वारा सचिव भगवती सिंह द्वारा बोर्ड ने पहली बार यह नई व्यवस्था लागू की है।

"अ" और "ब" कॉपियों को दिया जाएगा अलग अलग रंग

इस बार ''अ'' और ''ब'' दोनों ही कॉपियों के कवर पृष्ठ के लिए एक नई व्यवस्था लागू की गयी है I इस सत्र में अ'' और ''ब दोनों ही कॉपी में अंदर क्रमांक अंकित हैं I ताकि स्टूडेंट्स चाहकर भी अंदर के पन्नों को परिवर्तित नहीं कर सकते हैं। दोनों ही कॉपियों को धागे से सिला गया हैI इसकी एक मुख्य वजह ये है कॉपी को स्टेपलर की पिन निकालकर पन्ने जोड़े या बदले नहीं जा सकते I हाईस्कूल की ''अ'' कॉपी डार्क ब्राउन रंग एवं ''ब'' कॉपी डार्क वायलट रंग की होंगी साथ ही इंटरमीडिएट की ''अ'' कॉपी डार्क पिंक रंग और''ब'' कॉपी डार्क लाल रंग की होंगी । ये सभी व्यवस्था सुरक्षा कारणों को देखते हुए की जा रही है I

कॉपी के पृष्ठों पर अंकित होगा यूपी बोर्ड का लोगो

यूपी बोर्ड की जो भी कॉपियां होंगी उनके लिए एक और नया नियम लागू किया गया है दरअसल, कॉपी व कला पत्र आदि के कवर पृष्ठ व अंतिम पेज पर माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश यानि UP बोर्ड का लोगो एवं सिक्योरिटी कोड अंकित किया गया है ताकि कॉपी को लेकर किसी भी तरह की कोई धांधली न हो सकेसाथ ही ''अ'' कॉपी के अंदर के पृष्ठ पर भी लोगो अंकित किया गया है।

नक़ल के लिए लागू होगी सख्त सुरक्षा व्यवस्था

यूपी बोर्ड परीक्षा द्वारा नकल पर लगाम लगाने के लिए एक नया नियम लागू किया गया है I इस नए निर्देशानुसार यदि कोई छात्र या छात्रा परीक्षा देने के दौरान नकल करते पाया जाता है तो उसकी कॉपी बोर्ड द्वारा मूल्याङ्कन नहीं किया जायेगा यानि सख्त तौर पर उसपर रोक लगा दी जाएगी I इसके साथ ही 1 करोड़ का जुर्माना या जेल की सजा नकल करवाने वालों पर ही सख्त से लागू होगी।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story