TRENDING TAGS :
UP Board Exam 2025: बोर्ड द्वारा दिए गए सामाजिक विषय के लिए इम्पोर्टेन्ट टिप्स , बेहतर अंक लाने के बताए सुझाव
UP BOARD EXAM 2025: यूपी बोर्ड द्वारा दसवीं के स्टूडेंट्स के लिए सामाजिक विषय के लिए महत्वपूर्ण टिप्स बताए गए हैं, अच्छे अंक कैसे लाये जा सकते हैं इसके लिए निर्देश जारी किये गए हैं
UP Board Exams 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं । 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी 2025 से लेकर 12 मार्च 2025 तक और हाईस्कूल की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 7 मार्च तक संचालित होंगी । सामाजिक विज्ञान एक ऐसा विषय है जिसमें अभ्यर्थी ज्यादा भ्रमित होते हैं और उन्हें इस सब्जेक्ट को याद करने की अधिक जरूरत पड़ती है I यूपी बोर्ड की द्वारा कक्षा 10वीं के स्टूडेंट्स हेतु सामाजिक विज्ञान विषय की बोर्ड के लिए कुछ जरूरी निर्देश शेयर किए गए हैं ताकि अभ्यर्थी इस विषय को सूझ बूझ के अनुसार समझ सकें
सामाजिक विज्ञान के लिए टिप्स
सामाजिक विज्ञान विषय इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र एवं अर्थशास्त्र इन चार विषयो का समायोजन होता है। सभी विषयों को बारीकी से समझने के लिए प्रत्येक विषय हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम का भली-भांति अध्ययन कर लें तथा उसकी पुनरावृत्ति अवश्य कर लें।
प्रश्न पत्र के वर्णनात्मक भाग में लघु उत्तरीय एवं विस्तृत उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर लिखते समय प्रश्न की प्रकृति व आवश्यकतानुसार फ्लो चार्ट का उपयोग यथास्थान पर करें ।
पाठ्यपुस्तकों का अध्ययन करते समय प्रत्येक अध्याय के विभिन्न पृष्ठों पर दी गयी विषयवस्तु का भी अध्ययन करें।
प्रत्येक अध्याय/प्रकरण/अवधारणा की पुनरावृत्ति करते समय उसके मुख्य बिन्दुओं को अभ्यास पुस्तिका में समय समय पर अध्यन्न करे समय लिखते चलें जिससे परीक्षा के समय उन्हें सावधानी पूर्वक दोहराया जा सके।
पाठ्यपुस्तक में किसी प्रकरण/टॉपिक से सम्बन्धित आरेख, चित्र एवं ग्राफ आदि को भली-भांति समझ कर अध्ययन करें और उसे तार्किक तरह से समझे I परीक्षा में उत्तर लिखते समय जहाँ पर इन आरेखों का प्रयोग करना है यथावश्यक उनका प्रयोग करें।
ऐतिहासिक घटनाओं से सम्बंधित मुख्य बिन्दुओं के लिए संक्षेप में नोट बनाते हुए लिखकर अभ्यास करें।
अर्थशास्त्र एवं भूगोल विषय में आंकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें एवं प्रश्नों के उत्तर देते समय यथावश्यक उसका उपयोग करें।
इतिहास एवं भूगोल विषय में निर्धारित मानचित्र सम्बन्धी प्रश्नों का अधिकाधिक अभ्यास करें।
भूगोल के मानचित्र सम्बन्धी प्रश्नों को दर्शाने के लिए प्रश्नपत्र में दिये गए चिह्नों का प्रयोग अवश्य करें।