TRENDING TAGS :
Up board exam 2025: यूपी बोर्ड विषय की ऐसे करें विषय वार तैयारी, इन 6 विषयों की अहम भूमिका
Up board exam: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए कम समय बचा है अभ्यर्थी विषयवार योजना बनाकर पढ़ाई कर सकते हैं
UP BOARD EXAM:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दसवीं बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित हो चुका है। परीक्षाएं 24 फरवरी से परीक्षा शुरू हो रही है जो दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। बोर्ड परीक्षा का विशेष महत्व होने के चलते इन परीक्षाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का दबाव भी लगातार स्टूडेंट पर बना रहता है। अगर इस बार बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं तो तैयारी के दौरान कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं। चलिए जानते हैं विषयवार तैयारी कैसे करें
हिंदी
हिंदी की प्रश्नोत्तरी की तैयारी करने के लिए विधिवत योजना बना सकते हैं. हिंदी की वर्तनी, व्याकरण, अल्पविराम, पूर्ण विराम, लेखन और भाषा शैली पर पर सटीक ध्यान केंद्रित कर सकते हैं.. हिंदी में निबंध भी काफ़ी मायने रखता है निबंध संबंधी विषय और वर्ग को विभाजित करके अधिक से अधिक प्रैक्टिस कर सकते हैं
सोशल साइंस
सामाजिक विज्ञान विषय के अंतर्गत ऐतिहासिक घटनाओं से संबंधित विषयों पर चर्चा कर सकते हैं उसपर कार्य कर सकते हैं अधिक अधिक अभ्यास कर सकते हैं । अर्थशास्त्र और भूगोल अहम विषय हैं इसमें आंकड़ों का और मैप का गंभीर अध्ययन करें।
गणित
गणित के विषय ज्यादातर कठिन टॉपिक्स पर आधारित होते हैं हो सके तो इन विषयों के लिए अधिक समय निकालें। नियमों, सूत्रों और महत्वपूर्ण बिंदुओं का फ्लो चार्ट बनाएं और विषयो को सामान समय में बांटे और रोजाना सुबह-शाम दोहराएं। ज्यामिति में रचना संबंधित प्रश्न की अधिक से अधिक प्रैक्टिस करें
इंग्लिश
अंग्रेजी के लिए लेटर और एप्लीकेशन लिखते समय उसके अध्ययन शैली का विशेष ध्यान रखें। पार्ट ऑफ स्पीच, नरेशन, वॉइस से जुड़े मुख्य विषय और प्रश्नों पर ध्यान दें। टॉपिक्स के मुख्य बिंदुओं के साथ संपूर्ण और डिटेल उत्तर लिखना सीखें।
फिजिक्स
भौतिक विज्ञान भी विज्ञान विषय के महत्वपूर्ण विषयों में से एक है इसमें संयंत्रों और परिपथ के चित्रों की का लगातार प्रैक्टिस करते रहें ये भी एक जरूरी कला है । परिभाषाओं और सूत्रों को लिख-लिख कर याद करें।
कैमिस्ट्री
रसायन विज्ञान विज्ञान विषय के अंको को बढ़ाने में अहम योगदान देता है. रसायन में फार्मूला और equation से संबंधित सूत्रों की सूची तैयार कर लें, हो सके तो इससे संबंधित प्रश्नों को डेली हल करें । कार्बनिक और अकार्बनिक रसायन में समीकरणों को समझने का प्रयास करें रटने से बाकि अंश भी भूल सकते हैं प्रमुख यौगिकों, रासायनिक गुणों का चार्ट बनाएं