×

UP Board Exam: Up board की प्रयोगात्मक परीक्षा का द्वितीय चरण 9 फ़रवरी से शुरू, जानें डिटेल

Up Board exam: Up board परीक्षा के लिए द्वितीत चरण की प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न हो रही है

Garima Shukla
Published on: 9 Feb 2025 9:05 AM IST (Updated on: 9 Feb 2025 10:28 AM IST)
UP Board Exam: Up board की प्रयोगात्मक परीक्षा का द्वितीय चरण 9 फ़रवरी से शुरू, जानें डिटेल
X

UP BOARD EXAM: यूपी बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट 2025 की प्रथम चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू हो गईं। द्वितीय चरण की परीक्षाएं नौ फरवरी से शुरू होंगी। बोर्ड द्वारा सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) से निर्देश लिए हैं कि कितने परीक्षकों ने विभिन्न कारणों से प्रयोगात्मक परीक्षाएं लेने में असमर्थता जताई है।

जिन परीक्षकों के फोन नंबर विद्यालयों की ओर से परिषद की वेबसाइट पर गलत दर्ज कर दिए गए थे, उनमें से कितने परीक्षकों ने फोन नंबर संशोधन के लिए आवेदन किए हैं। साथ ही परीक्षा के दौरान कितने परीक्षकों को परिवर्तत किया गया।

प्रथम चरण में 9,977 परीक्षक तैनात

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट के 53 विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षाओं में कुल 19,481 परीक्षक लगाए गए हैं। पहले चरण में 1 से आठ फरवरी तक मंडलवार अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी व गोरखपुर में परीक्षा कराई गईं, जिसके लिए 9,977 परीक्षकों को तैनात थे दूसरे चरण की परीक्षा के लिए 9,504 परीक्षक लगाए गए हैं।

द्वितीय चरण की प्रयोगात्मक परीक्षा

नौ से 16 फरवरी तक दूसरे चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन व बस्ती मंडल के जिलों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए सर्वाधिक 16,50,482 व रसायन विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए 16,50,937 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

24 घंटे बिजली आपूर्ती होंगी

यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 केंद्रों और जिला व मुख्यालय स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम में 12 मार्च तक 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए हैं।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story