TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

16 मार्च से UP बोर्ड के एग्जाम, नकल रोकने के लिए WhatsApp ग्रुप से होगी केंद्र की निगरानी

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होगी। परीक्षा से संबधित अधिकारी तैयारियों में जुट गए है। इस बार सचल दलों की संख्या सात से बढ़ाकर नौ करने के निर्देश मिले है। वित्तविहीन परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए गए है।

sujeetkumar
Published on: 9 March 2017 10:04 AM IST
16 मार्च से UP बोर्ड के एग्जाम, नकल रोकने के लिए WhatsApp ग्रुप से होगी केंद्र की निगरानी
X

मेरठ: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होगी। परीक्षा से संबधित अधिकारी तैयारियों में जुट गए है। इस बार सचल दलों की संख्या सात से बढ़ाकर नौ करने के निर्देश मिले है। वित्तविहीन परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए गए है।

ये होगी व्यवस्था

-परीक्षा केंद्र पर पुलिस व्यवस्था परीक्षा शुरू होने से पहले ही कर दी जाएगी।

-रात में ही पुलिस परीक्षा केंद्रों पर गश्त लगाना शुरु कर देगी।

-बोर्ड एग्जाम को देखते हुए एक वाटसऐप ग्रुप बनाया जाएगा।

-जिसमें सभी केंद्र व्यवस्थापक, सचल दल से लेकर सैक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट भी शामिल होंगे।

-परीक्षा के दौरान होने वाली हर घटना को ग्रुप पर शेयर किया जाएगा।

-बोर्ड परीक्षा को लेकर डीएम बी. चंद्रकला ने भी ​चौधरी चरण सिंह विवि के ब्रहस्पति भवन में समीक्षा की।

-डीआईओएस कार्यालय इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाता है। डीएम ने इसके निराकरण करने की बात कही थी।

-कुल परीक्षार्थी 94440 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में होंगे।

-जिसमें 135 परीक्षा केंद्र, एडेड विद्यालय 101, वित्तविहीन विद्यालय 29 और जीआईसी परीक्षा केंद्र 5 होंगे।

-सचल दल 9, जोनल मजिस्टेट 10, सैक्टर मजिस्टेट 30, पर्यवेक्षक 28 नकल रोकेंगे।



\
sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story