×

UP बोर्ड परीक्षा: कॉलेजों को देनी होगी 17 प्‍वाइंटर डिटेल, फेल होने पर होगी कार्यवाही

aman
By aman
Published on: 7 Jan 2018 3:13 PM IST
UP बोर्ड परीक्षा: कॉलेजों को देनी होगी 17 प्‍वाइंटर डिटेल, फेल होने पर होगी कार्यवाही
X

लखनऊ: यूपी बोर्ड परीक्षा में केंद्र बने कॉलेजों को बोर्ड परीक्षा से पहले सोमवार (08 जनवरी) को 17 प्‍वाइंटर डिटेल उपलब्‍ध करवानी होगी। ऐसा न करने वाले कॉलेज व्‍यवस्‍थापकों पर डीएम द्वारा कार्यवाही की जाएगी। डीएम कौशलराज शर्मा के निर्देश पर यह सूचना डीआईओएस ने लखनऊ के सभी बोर्ड परीक्षा केंद्र बने कॉलेजों को भेज दी है। सोमवार को खुद डीएम इन सूचनाओं की समीक्षा करेंगे।

इन बिंदुओं पर देनी होगी जानकारी

डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया‍, कि सोमवार को डीएम कौशलराज शर्मा की अध्‍यक्षता में बोर्ड परीक्षा के पूर्व तैयारियों पर एक बैठक होनी है। इसमें 17 बिंदुओं पर जानकारी एक निश्चित फार्मेट में केंद्र व्यवस्थापकों को उपलब्‍ध करवानी होगी। इनमें विद्यालय कोड, विद्यालय का नाम, विद्यालय का प्रकार, केंद्र व्‍यवस्‍थापक का नाम, व्‍यवथापक का मोबाइल नंबर और व्‍हाट्सएप नंबर, ई- मेल आईडी, बोर्ड परीक्षा प्रभारी का नाम, आवंटित छात्र संख्‍या, विद्यालय में कमरों की संख्‍या, परीक्षा के लिए उपलब्‍ध कमरों की वास्तिविक स्थिति, सीसीटीवी कैमरों की संख्‍या, बाउंड्री वॉल की डिटेल, शौचालय की संख्‍या, पेयजल, अध्‍यापकों की संख्‍या, फर्नीचर, कर्मचारियों की संख्‍या, परिचय पत्र की डिटेल, विदयालय पहुंचने का मार्ग विवरण और शिक्षा भवन से रूट चार्ट उपलब्‍ध करवाना होगा।

ये भी पढ़ें ...UP बोर्ड परीक्षाओं में आधार कार्ड लाना जरूरी नहीं, जानें क्यों

सोमवार को 12 बजे से होगी बैठक

डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि आगामी सोमवार को कलेक्‍ट्रेट आडिटोरियम में दोपहर 12 बजे से सभी केंद्र व्‍यवस्‍थापकों के साथ डीएम अन्‍य अधिकारियों संग बैठक करेंगे। बोर्ड परीक्षा को सफलतापूर्वक नकलविहीन बनाने के लिए एक्‍शन प्‍लान पर व्‍यापक डिस्‍कशन होगा।

ये भी पढ़ें ...UP बोर्ड परीक्षा: अब चहेतों को invigilator बनवाने की होड़, अधिकारियों को बुलानी पड़ी इमरजेंसी मीटिंग



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story