×

UP BOARD EXAM 2025: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षाएं की गयी स्थगित, अब 1 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षा

UP BOARD EXAM 2025:UP बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा स्थगित कर दी गयी हैं अब ये एग्जाम फरवरी में होंगे

Garima Shukla
Published on: 19 Jan 2025 9:28 AM IST (Updated on: 19 Jan 2025 9:29 AM IST)
UP BOARD EXAM 2025: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षाएं की गयी स्थगित, अब 1 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षा
X

UP Board Practical Exam: यूपी बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दी गयी है। अब ये एग्जाम्स 16 फरवरी के मध्य होंगी। अभी तक ये परीक्षाएं 23 जनवरी से 31 जनवरी तक और 1 फरवरी से 8 फरवरी तक संचलित होती थीं, लेकिन जेईई मेन्स परीक्षा (22 से 31 जनवरी) के कारण बोर्ड प्रायोगिक परीक्षा टालने का निर्णय लिया है।

इस बार यूपी बोर्ड द्वारा प्रायोगिक परीक्षा में ट्रांसपेरेंसी आ सके इसके लिए एक नई व्यवस्था लागू की जाएगी । नए नियम के अनुसार परीक्षा के दौरान, परीक्षकों को स्टूडेंट्स के अंक परीक्षा केंद्र पर ही अपलोड करने होंगे। बोर्ड का विशेष मोबाइल एप होगा, जो केवल परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में संचालित होगा। परीक्षकों को स्टूडेंट्स के साथ सेल्फी लेकर उसे एप पर अपलोड करना जरूरी है ,ताकि परीक्षाओं में निष्पक्षता तय हो सके।

इतने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

up बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम को लेकर बोर्ड सचिव भगवती सिंह द्वारा ये निर्देश जारी किये गये हैं कि यह बदलाव जेईई मेन्स परीक्षा के कारण कुछ छात्रों को परेशानी हो रही थी। ये निर्णय स्टूडेंट्स के हित में किया गया है, अब परीक्षा के समय में परिवर्तन करके स्टूडेंट्स को नई सुविधा दी जाएगी। इस सत्र की यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा में भौतिक और रसायन विज्ञान में सर्वाधिक छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हैं। इंटर विज्ञान वर्ग के अंतर्गत रसायन विज्ञान में 1650937 व भौतिक विज्ञान में 1650482 परीक्षार्थी जबकि जीव विज्ञान में 1249485 विद्यार्थी प्रायोगिक परीक्षा देने के लिए शामिल हुए हैं ।

इस दिन होंगी परीक्षायें

प्रथम चरण की परीक्षाएं 1 से 8 फरवरी तक और द्वितीय चरण की परीक्षाएं 9 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित होंगी । प्रथम चरण अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडलों में परीक्षाएं होंगी। जबकि दूसरा चरण आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडलों में परीक्षा आयोजित होगी।




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story