×

UP BOARD : 10वीं में इम्प्रूवमेंट के लिए 1 जून से करें आवेदन

By
Published on: 27 May 2016 8:37 PM IST
UP BOARD : 10वीं में इम्प्रूवमेंट के लिए 1 जून से करें आवेदन
X

लखनऊ : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल 2016 परीक्षा में सफल परीक्षार्थी कंपार्टमेंट/इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए 1 जून से अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन प्रधानाचार्य के माध्यम से upmsp.edu.in पर 12 जुली की रात तक किए जा सकेंगे।

यूपीजीएमई की काउंसलिंग 28 मई को

-उत्तर प्रदेश पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एग्जाम (यूपीजीएमई) में सफल कैंडिडेट्स को ग्रेजुएट पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 28 मई को केजीएमयू में काउंसलिंग होगी।

-पीएमएस के डॉक्टरों को विभागीय अनापति प्रमाण प्राप्त काउंसलिंग स्थल पर दिया जाएगा।



Next Story