TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Board Result 2017: 9 जून को घोषित होंगे परिणाम, ऐसे करें चेक

माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 9 जून को जारी किया जाएगा। नतीजे दिन में 12 बजे घोषित होंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक एवं बोर्ड के सभापति अमरनाथ वर्मा ने यह जानकारी दी।

priyankajoshi
Published on: 1 Jun 2017 7:59 PM IST
UP Board Result 2017: 9 जून को घोषित होंगे परिणाम, ऐसे करें चेक
X

लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 9 जून को जारी किया जाएगा। नतीजे दिन में 12 बजे घोषित होंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक एवं बोर्ड के सभापति अमरनाथ वर्मा ने यह जानकारी दी।

यूपी बोर्ड की 2017 की परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 55 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें, यूपी विधानसभा चुनाव की वजह से यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा में देरी हो रही है। पिछले साल 12वीं का रिजल्ट मई में ही जारी कर दिया गया था।

रिजल्ट का अंतिम चरण

-परीक्षा रिजल्ट तैयार करने का कार्य अंतिम चरण में है।

-2017 में 10वीं में 3404715 और 12वीं में 2656319 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड थे।

-इनमें से 10वीं के 389658 और 12वीं के 204845 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा बीच में ही छोड़ दी थी।

-यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन करता है।

-हाई स्कूल 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 16 मार्च से लेकर 1 अप्रैल के बीच किया गया था।

वहीं 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 16 मार्च से लेकर 21 अप्रैल के बीच किया गया था।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story