TRENDING TAGS :
UP Board Result 2019: 10वीं-12वीं के परिणाम जारी, ऐसे देखें रिजल्ट
UP Board 10th Result 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे आज जारी हो गए हैं। यूपी बोर्ड ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। आज रिजल्ट दोपहर घोषित किए गए।
लखनऊ: UP Board Result 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे आज जारी हो गए हैं। यूपी बोर्ड ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। आज रिजल्ट दोपहर घोषित कर दिए गए। 12वीं की परीक्षा में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया है, तो वहीं 10वीं की परीक्षा में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने टॉप किया है।
हाईस्कूल रिजल्ट 80.07 % रहा, जबकि इण्टरमीडिएट का रिजल्ट 70.06 % रहा। हाई स्कूल में 83.98 % प्रतिशत लड़कियां और 76.66 % लड़के पास। 10वीं में गौतम रघुवंशी ने 97.17% मार्क्स के साथ हाइस्कूल में किया टॉप, 97% मार्क्स के साथ शिवम दूसरे और 96.83% मार्क्स के साथ तनुजा विश्वकर्मा तीसरे स्थान पर।
12वीं में 64.40 % लड़के पास हो पाये तो दूसरी तरफ लड़कियों ने अपना दम दिखते हुए और 76.46 % लड़कियां पास हुईं हैं।
इन नतीजों को आप Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP) की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें...महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के तहत 20 रुपये का नया नोट जल्द होगा जारी
बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा के लिए 30 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। अगर दसवीं और बारहवीं दोनो कक्षाओं की बात करें तो 58 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था इसमें से 6 लाख छात्रों ने नकल पर सख्ती के चलते परीक्षा को बीच में ही छोड़ दिया था। वहीं 403 छात्र पेपर के दौरान नकल करते हुए पकड़े गए थे।
UP Board Result 2019 घोषित हो चुका है। छात्र अपने रोल नंबर के जरिए अपना परिणाम देख सकते हैं।
UP Board Result 2019 ऐसे देखें
-बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं
-यहां सबसे ऊपर ‘परीक्षाफल’ के सेक्शन पर क्लिक करें
-क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा।
यह भी पढ़ें...2020 से मारुती सुजुकी की डीजल कार का निर्माण बंद, इसकी जगह इन कारों पर करेगी फोकस
-अब यहां 10th/12th रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
-अब अगले पेज पर वर्ष और रोल नंबर डालकर ‘View Result’ पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट देखें
दोनो ही कक्षाओं के किसी भी विषय में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 35 फीसदी अंक लाने जरूरी हैं इससे कम अंक आने पर छात्र को कंपार्टमेंट का पेपर देना होगा।
यह भी पढ़ें...2020 से मारुती सुजुकी की डीजल कार का निर्माण बंद, इसकी जगह इन कारों पर करेगी फोकस
इन वेबसाइट्स पर देखें UP BOARD RESULT
-upmsp.edu.in
-upresults.nic.in
-upmspresults.up.nic.in
-results.nic.in
UP Board Result 2019 12th-10th इन थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी देख सकते हैं,
-www.examresults.net
-www.indiaresults.com
10वीं-12वीं में पास होने वाले TOP 10 छात्र