UP Board: परीक्षा में होगा बड़ा बदलाव, अब इस उम्र तक ही छात्र दे पायेंगे इग्जाम | News Track in Hindi
×

UP Board: परीक्षा में होगा बड़ा बदलाव, अब इस उम्र तक ही छात्र दे पायेंगे इग्जाम

यूपी बोर्ड सभी छात्रों के लिए एक बदलाव करने जा रहा है। दरअस्ल, अब बोर्ड 10वीं की परीक्षा देने के वाले छात्रों की आयु सीमा को निर्धारित करेगा।

Shreya
Published on: 1 Aug 2023 2:55 AM
UP Board: परीक्षा में होगा बड़ा बदलाव, अब इस उम्र तक ही छात्र दे पायेंगे इग्जाम
X

उत्तर प्रदेश: हर साल यूपी बोर्ड की परीक्षा होती है और इसमें लाखों की तदार में छात्र-छात्राएं परीक्षा देने के लिए आते हैं। अब यूपी बोर्ड सभी छात्रों के लिए एक बदलाव करने जा रहा है। दरअस्ल, अब बोर्ड 10वीं की परीक्षा देने के वाले छात्रों की आयु सीमा को निर्धारित करेगा। बता दें कि यूपी बोर्ड ने इसके लिए सरकार को एक प्रस्तान भी भेजा है, जिसके तहत छात्रों की आयु न्यूनतम 14 साल और अधिकतम 18 साल होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: राम-मंदिर मसले पर हिंदू-मुस्लिम सबको आना चाहिए साथ: मोरारी बापू

अगर सरकार की ओर से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो बोर्ड नए साल से ये नियम लागू कर देगा।

क्यों हो रहा है बदलाव-

अभी तक बोर्ड ने परीक्षा के लिए आयु सीमा का कोई भी नियम नहीं बनाया था। जिसकी वजह से परीक्षा में ज्यादा उम्र के बैठने वाले छात्र आसानी से इस परीक्षा को पास कर लेते थे। इस तरह की शिकायतें बोर्ड को अक्सर सुनने को मिलती थीं। इसलिए बोर्ड ने सरकार को ये प्रस्ताव भेजा है कि छात्र की आयुसीमा तय की जानी चाहिए। जिसमें 14 साल न्यूनतम और 18 साल अधिकतम आयु होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: पाक आर्मी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का किया समर्थन, शस्त्र पूजा पर कही ये बड़ी बात



Shreya

Shreya

Next Story