×

UP SANSKRIT SCHOOL: संस्कृत विद्यालय के स्टूडेंट्स को मिलेगी स्कॉलरशिप, जानें पूरी डिटेल यहां

up sanskirt school scholarship :उत्तर प्रदेश के 69,195 संस्कृत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की शुरुआत की जाएगी और प्रदेश में गुरुकुल पद्धति के आवासीय संस्कृत विद्यालयों को स्थापित करने की योजना का संकल्प लिया

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 28 Oct 2024 11:27 AM IST
UP SANSKRIT SCHOOL: संस्कृत विद्यालय के स्टूडेंट्स को मिलेगी स्कॉलरशिप, जानें पूरी डिटेल यहां
X

UP SANSKRIT VIDYALAY :SCHOLARSHIP : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से प्रदेश के संस्कृत भाषा के विद्यार्थियों हेतु नए स्कॉलरशिप प्लान की शुरुआत की गयी । इस दौरान उत्तर प्रदेश के 69,195 संस्कृत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की शुरुआत की जाएगी और प्रदेश में गुरुकुल पद्धति के आवासीय संस्कृत विद्यालयों को स्थापित करने की योजना का संकल्प लिया Iप्रदेश में संस्कृत के 69,195 विद्यार्थियों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा।”

संजीदगी के साथ शुरू की जाए संस्कृत भाषा

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में संस्कृत भाषा को बढ़ावा दिया जा सके इसके लिए इसे विज्ञान और तकनीकी शिक्षा की भाषा के रूप में प्रोत्साहित करने पर बल दिया I राज्य के सीएम श्री आदित्य योगीनाथ ने इस भाषा को संजीदगी के साथ स्वीकार करने का भी आह्वान किया। इस विषय में प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा निर्देश जारी किये गए कि जो भी मानवता का पक्षधर है वह संस्कृत का भी हिमायती है। योगी सरकार द्वारा पिछली सरकारों द्वारा संस्कृत शिक्षा को उपेक्षित रखे जाने का आरोप लगाया।

संस्कृत है विज्ञान की भाषा

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कहा गया, “संस्कृत न केवल देववाणी है बल्कि ये भाषा एक विज्ञान की भाषा भी रही है, जो कंप्यूटर विज्ञान और कृत्रिम बुद्धिमता जैसी आधुनिक तकनीकों के लिए बेहद उपयोगी हो सकती है I योगी आदित्यनाथ ने स्कॉलरशिप योजना का महत्व बताते हुए निर्देश दिए , “पहले संस्कृत के केवल 300 विद्यार्थी ही स्कॉलरशिप पाते थे , उसमें भी आयु सीमा तय की गयी थी, लेकिन वर्तमान समय में प्रदेश सरकार ने इसे प्रत्येक छात्रों तक पहुँचाया जा सके इसका संकल्प धारण किया है।

छात्रों को मिलेगा स्कॉलरशिप चेक

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए संस्कृत विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में सक्रियता लाने की बात भी कही I इसके अतिरिक्त ये भी जिन स्थानों पर अभी तक शिक्षक नहीं हैं, वहां मानदेय के आधार पर शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा I उनके कार्य के आधार पर ही शिक्षकों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी I इस विषय पर मुख्यमंत्री ने 12 विद्यार्थियो के लिए स्कॉलरशिप चेक प्रदान करने की विधिवत तौर पर शुरुवात करने की बात कही I



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story