×

UP DELED 2025: UP DELED काउंसलिंग की प्रक्रिया हुई शुरु,12 जनवरी है पंजीकरण की अंतिम तिथि

Up DELED 2025: उत्तर प्रदेश DELED के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट से पंजीकरण कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 5 Jan 2025 4:26 PM IST (Updated on: 5 Jan 2025 4:28 PM IST)
UP DELED 2025: UP DELED काउंसलिंग की प्रक्रिया हुई शुरु,12 जनवरी है पंजीकरण की अंतिम तिथि
X

UP DELED: उत्तर प्रदेश संस्थानों द्वारा संचालित डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन हेतु काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। जो कैंडिडेट्स रैंक अनुसार सक्षम हैं वे काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से अधिकृत वेबसाइट updeled.gov.in से किया जा सकता है।

रैंक के अनुसार जो अभ्यर्थी पंजीकरण करना चाहते हैं इसकी अंतिम तिथि 12 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। कैंडिडेट्स DELED प्रवेश हेतु कार्यक्रम चेक कर सकते हैं

5 हजार रुपये लगेगा काउंसिलिंग शुल्क

काउंसिलिंग में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी को 5000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। बाकी शुल्क अभ्यर्थियों को एडमिशन के दौरान जमा करना है। कैंडिडेट हेतु आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।

रैंक वाइज काउंसिलिंग कार्यक्रम हुआ जारी

अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प भरने हेतु 5000 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करने की तिथि: 26 दिसंबर 2024 से 12 जनवरी 2025

संस्थान का विकल्प भरने की तिथि (रैंक- 1 से 20000): 30 दिसंबर से 2 जनवरी 2025

संस्था आवंटन प्रकाशित होने की तिथि: 3 जनवरी 2025

संस्थान का विकल्प भरने की तिथि (रैंक- 20000 से 100000): 3 से 8 जनवरी 2025

संस्था आवंटन प्रकाशित होने की तिथि: 9 जनवरी 2025

संस्थान का विकल्प भरने की तिथि (रैंक- 100000 से 2,40,000): 9 से 13 जनवरी 2025

संस्था आवंटन प्रकाशित होने की तिथि: 15 जनवरी 2025

आवंटित संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की तिथि: 8 जनवरी से 20 जनवरी 2025

प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रिपोर्ट/ लॉक करने की अंतिम तिथि निर्धारित अंतिम तिथि तक प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर ऑनलाइन रिपोर्ट/ लॉक नहीं किये जाने पर लिया गया प्रवेश मान्य नहीं होगी) 22 जनवरी 2025 तय की गयी है.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story