TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP DILED EXAM 2024: UP DILED प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, 2 लाख से अधिक सीटों पर होंगे दाखिले

UP DILED EXAM 2024: UP DILED2024 एग्जाम के लिए प्रवेश हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो कैंडिडेट्स इस वर्ष ये परीक्षा देना चाहते हैं वे अधिकृत वेबसाइट से जाकर आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 18 Sept 2024 11:14 AM IST (Updated on: 18 Sept 2024 11:16 AM IST)
UP DILED EXAM 2024: UP DILED प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, 2 लाख से अधिक सीटों पर होंगे दाखिले
X

UP DILEd 2024: उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण द्वारा डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन( UP-DILED )परीक्षा 2024-26 के लिए आज 18 सितम्बर से पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। जो भी अभ्यर्थी UP DILEd 2024 परीक्षा के लिए इंटरस्टेड हैं वे अधिकृत वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर आवदेन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन, प्रक्रिया आगामी 9 अक्टूबर तक संचालित रहेगी I UP DILED प्रवेश परीक्षा 2.3 लाख से अधिक सीटों के लिए आयोजित होगीI

UP DILED 2024: ये हैं परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण तिथियां

UP DILED 2024 परीक्षा में आवेदन करना चाहते हैं तो कैंडिडेट विशेष ध्यान दें कि पंजीकरण आज से शुरू होकर 10 अक्टूबर तक चलेंगे I शुल्क भुगतान की प्रक्रिया 10 अक्तूबर, 2024 तक संचालित रहेगी। अभ्यर्थी 12 अक्तूबर, 2024 तक अपने आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे I

UP DILED 2024 परीक्षा के लिए पंजीकरण शुल्क

UP DILED परीक्षा में आवेदन करने के लिए अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी को 700 रुपये, SC और ST श्रेणी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये और दिव्यांग श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए 200 रुपये का शुल्क पंजीकरण के लिए निर्धारित किया गया है I

UP DILED 2024 : आवेदन के लिए तय योग्यता

जो अभ्यर्थी UP DILED 2024 की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं उन कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए, आरक्षित वर्ग के लिए अंक का प्रतिशत कम है I SC/ST/OBC/दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 45 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है।

UP DILED 2024 की परीक्षा पद्धति

प्राधिकरण द्वारा UP DILED प्रारंभिक शिक्षा का परीक्षा पैटर्न चार श्रेणी में विभाजित किया गया है।

प्रथम भाग-सामान्य ज्ञान (GK)-अंक- 25-इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक होगा।
द्वितीय भाग- टीचिंग एप्टीट्यूड-अंक- 25-प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पीय (MCQs) है और इसमें कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।
तृतीय भाग-रीजनिंग-अंक- 25-इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) भी शामिल हैं।
चतुर्थ भाग-सामान्य विज्ञान/गणित/भाषा (अंग्रेजी/हिंदी)-अंक- 25-इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) शामिल हैं।

UP DILED 2024: ऐसे करें आवेदन

यदि UPDILED 2024 परीक्षा के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं तो DILED की अधिकृत वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट करें । होमपेज पर, UP DILED 2024 परीक्षा फॉर्म के लिए पंजीकरण लिंक दिया गया है उसपर जायें वहां पंजीकरण के लिए एक विभिन्न पृष्ठ प्रदर्शित होगा। उस विकल्प पर विजिट करें और अनिवार्य जानकारी जैसे व्यक्तिगत, व्यावसायिक और शैक्षणिक जैसे पूछे गए विवरण के साथ आवेदन पत्र पूरा करें । इसके बाद अभ्यर्थी निर्धारित निर्देशानुसार जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें। अब श्रेणी के अनुसार जो शुल्क निर्धारित किये गए हैं उस फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story