TRENDING TAGS :
Up Diled exam 2025: Up Diled exam के लिए अब इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स भी कर सकते हैं आवेदन, जानें जरूरी प्रक्रिया
Up DILED EXAM : up diled exam के लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं
Up DLED 2024: यूपी में अब 12वीं पास अभ्यर्थी भी डीएलएड परीक्षा में पंजीकरन कर सकते हैं। पहले इस परीक्षा के लिए graduate कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते थे लेकिन नए नियम के अनुसार अनिवार्य योग्यता स्नातक की डिग्री बताई गयी है , पर इसे अब इंटरमीडिएट कर दिया गया है।
इलाहाबाद कोर्ट ने 9 सितंबर 2024 को शासनादेश के उस हिस्से को रद्द कर दिया है, जिसमें दो वर्षीय डीएलएड में दाखिले के लिए योग्यता इंटरमीडिएट से ग्रेजुएशन की गई थी।
कुल 2,33,350 सीटों पर दिया जाएगा प्रवेश
दो वर्षीय Diled कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 सितंबर से प्रारम्भ हो चुकी है। हाईकोर्ट के नियम के अनुसार आने वाले समय में दाखिला प्रक्रिया 12 दिसंबर तक संचालित की जाएगी. जो भी अभ्यर्थी इच्छुक हैं वे 9 अक्तूबर, 2024 तक यूपी डीएलएड परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। डीएलएड की कुल 2,33,350 सीटों हैं, जिन पर दाखिला होना है।