×

UP DILED ADMISSION 2024: यूपी डीएलएड में प्रवेश की प्रक्रिया दोबारा कर दी गयी शुरू , 22 अक्टूबर तक लें एडमिशन

UP D.LED ADMISSION 2024: UPDLED में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को दोबारा अवसर प्रदान किया गया है कैंडिडेट्स आज से पुनः प्रवेश लेने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 16 Oct 2024 5:07 PM IST
UP DILED ADMISSION 2024:  यूपी डीएलएड में प्रवेश की प्रक्रिया दोबारा कर दी गयी शुरू , 22 अक्टूबर तक लें एडमिशन
X

UP DILED ADMISSION 2024: उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा यूपी डीएलएड (UP DElEd) में पुनःपंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब तक आवेदन की तिथि १२ अक्टूबर थी I लेकिन अब आज 16 अक्टूबर से दोबारा संचालित कर दिया गया है I जो भी कैंडिडेट्स UP DILED में आवेदन के इंट्रेस्टेड हैं वे updeled.gov.in से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।.

UP DILED की महत्वपूर्ण तिथियां

यूपी डीएलएड 2024 पुनः पंजीकरण की प्रक्रिया अब 22 अक्टूबर तक संचालित रहेगी। UP DILED में आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित की गई है। वही कैंडिडेट्स 25 OCTOBER तक आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैंI

UP DILED के लिए क्या है योग्यता

जो भी अभ्यर्थी यूपी डीएलएड 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 50% अंकों के.साथ स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है । एससी/ एसटी कैंडिडेट्स को योग्यता अंकों में रियायत दी गयी है I इस वर्ग के अभ्यर्थी के पास 45% से ग्रेजुएशन प्राप्त होना चाहिए ।

UP DILED कैसे बनती है मेरिट लिस्ट

उत्तर प्रदेश डीएलएड पाठ्यक्रम में कैंडिडेट्स का चयन मेरिट सूची हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक परीक्षा में प्राप्त अंकों के कुल प्रतिशत के आधार पर तैयार की जाती है। UPDLED के माध्यम से लगभग 2.33 लाख DLED सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।

UP DILED के लिए क्या है आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क दो वर्ग में विभाजित किया गया है I UP DILED में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सामान्य और ओबीसी कैंडिडेट्स को 700 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि, एससी व एसटी लिए 500 रुपये पंजीकरण शुल्क और पीएच श्रेणी के कैंडिडेट को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना सुनिश्चित किया गया है I


Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story