×

UP DLED EXAM 2024: यूपी DLED परीक्षा प्रथम और तृतीय सत्र का परिणाम हुआ घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट

UP DLED 2024: UP Dled प्रथम और तृतीय प्रश्नपत्र के नतीजे जारी हो चुके हैं अभ्यर्थी अधिकृत website से परिणाम चेक कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 10 Nov 2024 6:16 PM IST (Updated on: 10 Nov 2024 6:18 PM IST)
UP DLED EXAM 2024: यूपी DLED परीक्षा प्रथम और तृतीय सत्र का परिणाम हुआ घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट
X

UPDLED: परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा UP DLED 1st एवं 3rd सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है . जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए है, वे यूपी DLED की अधिकृत वेबसाइट btcexam.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। .परिणाम देखने के लिए UP DLED के लॉग इन क्रेडेंशियल में व्यक्तिगत और शैक्षिक डिटेल दर्ज करके फॉर्म सब्मिट करना होगा।

कब हुई थी परीक्षाएं

यूपी DLED प्रथम सत्र की परीक्षा का आयोजन 8 अगस्त से 10 अगस्त तक करवाया गया था वहीं तृतीय सत्र की परीक्षाएं 12 अगस्त से 14 अगस्त तक आयोजित करवाई गई थी। इसके बाद 9 नवंबर को दोनों ही सत्र के नीट pg परिणाम का लिंक सक्रिय है

इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक करें परिणाम

यूपी DLED परिणाम 2024 देखने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट btcexam.in पर विजिट करें. इसके बाद Select Session में डीएलएड 2024 ऑप्शन चुनें और Go बटन पर जाएं.

इसके बाद D.EL.ED-2023 Result लिंक पर क्लिक करें

इसके बाद रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, कैप्चा कोड जैसे डिटेल भरकर सर्च बटन पर जाएं

Up Dled से संबंधित विवरण शेयर करने के बाद स्क्रीन पर परिणाम प्रदर्शित होगा, जहां से कैंडिडेट इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड कर सकते हैं।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story