TRENDING TAGS :
UP DLED 2024: UP डिलेड में आवेदन का है कल अंतिम दिन, जान लें एक बार पूरी detail
UP DLED 2025: UP DLED में पंजीकरण की कल 22 अक्टूबर अंतिम तिथि हैं जो भी अभ्यर्थी अभी तक आवेदन नहीं किए हैं वो कल तक पंजीकरण पूरा कर लें
UP DLED 2024: उत्तर प्रदेश संस्थानों द्वारा UP DLED यानि संचालित डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड- द्विवर्षीय) सिलेबस में प्रवेश की प्रक्रिया संचालित हो रही हैं. UP डीएलएड 2024 में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2024 तक बढ़ा दी गई है । जिन भी अभ्यार्थियों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा हैं वो तत्काल भर सकते हैं. कैंडिडेट्स के पास कल तक का समय बचा हुआ है, जिन भी अभ्यर्थी ने अभी तक आवेदन नहीं किया हैं वे जल्द से जल्द एप्लीकेशन प्रक्रिया पूरी कर लें। कैंडिडेट्स 23 अक्टूबर तक फॉर्म जमा कर सकते हैं.
UP DLED के लिए आवेदन शुल्क
UP DILED आवेदन शुल्क जो कैंडिडेट्स UP DILED के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे एक बार आवेदन शुल्क संबंधी जानकारी ले सकते हैं I सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क के रूप में 700 रुपये, एससी/एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 500 रुपये और पीडब्ल्यूडी अभ्यार्थियों को 200 रुपये का भुगतान करना आवश्यक है
UP DLED की चयन प्रक्रिया
UP DILED प्रवेश प्रक्रिया UP DILED 2024 के लिए तीन चरणों में प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित की गयी है I जो कैंडिडेट्स इस प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहते उन्हें इन तीनों ही स्टेप्स को फॉलो करना अनिवार्य है सर्वप्रथम प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी . जो कैंडिडेट्स परीक्षा में पास होंगे उनके लिए परामर्श सत्र संचालित होगा I जिसके तहत काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी . इन दोनों राउंड के बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन का कार्य सम्पन्न किया जायेगा I
कितनी होनी चाहिए आयु सीमा
UP DILED योग्यता मापदंड जो भी अभ्यर्थी UP DILED की काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं उनकी आयु सीमा 18 से 35 वर्ष तक निर्धारित की गयी है I इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए ।
ऐसे करें आवेदन
UP DILED आवेदन की प्रक्रिया सर्वार्थम आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं। उसके बाद अभ्यर्थी यूपी डी.एल.एड रजिस्ट्रेशन विकल्प पर विजिट करें । वहां कैंडिडेट्स सभी जरुरी शैक्षिक और निजी जानकारी दें I निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। उसके बाद फॉर्म सब्मिट कर दें.