TRENDING TAGS :
UP DELED 2024: UP D.LED के लिए रजिस्ट्रेशन 18 सितंबर से, 10 अक्टूबर तक करें आवेदन
UP DLED 2024: UP DLED" के लिए प्रवेश पंजीकरण की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हो रही है I आवेदन की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2024 तय की गयी है, जबकि शुल्क भुगतान 10 अक्टूबर तक कर सकते हैं I
UP DELED 2024: उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन "UP DLED" के लिए प्रवेश पंजीकरण 18 सितंबर से updeled.gov.in पर शुरू हो रहे हैं। अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2024 तय की गयी है, जबकि शुल्क भुगतान 10 अक्टूबर तक कर सकते हैं I
UP DELED-आयु सीमा
UP DLED का कोर्स दो वर्ष का है I ये प्रोग्राम सरकारी और निजी स्कूलों में प्राथमिक और जूनियर शिक्षक बनने के लिए तय किया गया है। UP DLED प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किये जाएंगे I नौकरी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तक निर्धारित की गयी है IUP DELED-योग्यता
जो अभ्यर्थी अप्लाई करना चाहते हैं उन अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय जैसे कला/विज्ञान/वाणिज्य में स्नातक की डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए IUP DELED परीक्षा के लिए शुल्क
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 500 रुपये आवेदन शुल्क, एवं SC और ST वर्ग के लिए 300 रुपये और शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों को 100 रुपये फीस देनी होगी IUP DELED 2024: प्रवेश फॉर्म डिटेल
UP D-LED परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र में जो विवरण दिए गए हैं वे इस प्रकार हैं, अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, मां का नाम, शैक्षणिक योग्यता, पत्राचार के लिए पता, चयनित पाठ्यक्रम, संपर्क संख्या, ईमेल आईडी, वर्ग आदि शामिल हैंI अभ्यर्थी के पास कक्षा 10 और कक्षा 12 की मार्कशीट और प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है I कैंडिडेट्स के पास अभ्यर्थी का जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए I एक पासपोर्ट साइज का फोटो होना चाहिए जिसमें उमीदवार के हस्ताक्षर होने जरूरी हैं I
Next Story