×

UP GOVERNMENT SCHOLARSHIP 2024: यूपी के 500 संस्कृत विद्यालयों में लागू होगी नयी स्कॉलरशिप स्कीम, कक्षा 6 से 12 के छात्रों को मिलेगी अब ये नई धनराशि

UP GOVERNMENT SCHOLARSHIP 2024|छात्रवृति योजना के तहत मंगलवार को राज्य में 500 से अधिक संस्कृत विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप देने का निर्णय लिया गयाI ये स्कॉलरशिप स्कीम कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के लिए अलग अलग तय की गयी है

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 28 Aug 2024 5:53 PM IST (Updated on: 28 Aug 2024 6:02 PM IST)
UP GOVERNMENT SCHOLARSHIP 2024: यूपी के 500 संस्कृत विद्यालयों में लागू होगी नयी स्कॉलरशिप स्कीम, कक्षा 6 से 12 के छात्रों को मिलेगी अब ये नई धनराशि
X

UP GOVERNMENT SCHOLARSHIP 2024: यूपी में जो बच्चे संस्कृत विद्यालयों में पढ़ रहे हैं उनके लिए नयी स्कॉलरशिप योजना लागू की गयी हैI छात्रवृति योजना के तहत मंगलवार को राज्य में 500 से अधिक संस्कृत विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप देने का निर्णय लिया गयाI ये स्कॉलरशिप स्कीम कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के लिए अलग अलग तय की गयी हैI स्कॉलरशिप लाभके लिए तय 50 हजार पारिवारिक वार्षिक आय सीमा की शर्त को खत्म कर दिया गया I.ये निर्णय UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लिया गयाI

प्रदेश में कितने संस्कृत विद्यालय हैं संचालित

जानकारी के अनुसार वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 517 संस्कृत विद्यालय संचालित हैं, जिनमें 1,21,573 विद्यार्थी अध्ययनरत हैंI नयी छात्रवृति योजना के निर्देशानुसार छात्र छात्राएं प्रस्तावित स्कॉलरशिप स्कीम के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे I इसके लिए आधिकारिक तिथि भी जल्द घोषित की जाएगी

प्रदेश में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के बढ़ाई गयी छात्रवृति

अधिकृत जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में संस्कृत विद्यालयों और शैक्षिक स्तर को और अधिक बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा ये कदम उठाया गया है I उत्तर प्रदेश में करीब दो दशक बाद छात्रों के लिए प्रस्तावित संस्कृत स्कॉलरशिप योजनाओ पर संशोधन किया गया है I इससे पूर्व अंतिम संशोधन 2001 में किया गया था I

आय सीमा का प्रावधान खत्म

अभी तक संस्कृत विद्यालय में मिलने वाली स्कॉलशिप स्कीम के तहत 50 हजार रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों के बच्चों को ही छात्रवृत्ति दी जाती थी, लेकिन अब आय सीमा हटा दी गई है.इस नई योजना में आय सीमा को लेकर कोई भी बाध्यता निर्धारित नहीं की गयी हैI

संस्कृत विद्यालय की 6 से 12 की कक्षाओं के खंड

संस्कृत विद्यालय में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक को तीन खंड में जाना जाता है I ये फॉर्मेट आम स्कूल पद्धति की तरह ही है लेकिन इन वर्गों के खंड के नाम कुछ विशेष हैंI कक्षा 6 से 8 तक को प्रथमा और कक्षा 9 से 10 तक मध्यमा और कक्षा 11 से कक्षा 12 को उत्तरा मध्यमा वर्ग में विभाजित किया गया है राज्य सरकार ने इन कक्षाओं के शैक्षिक स्तर के अनुसार स्कॉलरशिप योजना को लागू किया गया है

ये है नयी छात्रवृति धनराशि

संस्कृत विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में मिलने वाली स्कॉलरशिप योजना के अनुसार UP की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के अनुसार संस्कृत शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों के अंतर्गत प्रथमा यानि कक्षा 6, 7 और 8वीं के स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप प्रदान करने का प्रावधान किया गया है. अब कक्षा 6 व 7वीं के बच्चों को 50 रुपये तथा कक्षा 8वीं के बच्चों को 75 रुपये प्रतिमाह स्कॉलरशिप देने का निर्णय UP सरकार की तरफ से लिया गया है .

कक्षा 9 से 12 तक की नयी स्कॉलरशिप स्कीम

कक्षा 9वीं व 10वीं के विद्यार्थियों को अभी तक मिलने वाली स्कॉलरशिप स्कीम के तहत 50 रुपये तथा उत्तर मध्यमा कक्षा 11वीं व 12वीं के छात्रों को 80 रुपये प्रतिमाह छात्रवृति प्रदान की जाती थी. लेकिन नए प्रावधान के तहत 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों को 100 रुपये तथा कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों को 200 रुपये प्रतिमाह स्कॉलरशिप देने का प्रस्ताव लाया गया हैI



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story