UP ITI ADMISSION 2024: UP ITI में तृतीय राउंड का सीट आवंटन परिणाम घोषित, जानें सीटों की संख्या

UP ITI ADMISSION 2024: अभ्यर्थी सफल हुए हैं उनके नाम इस तीसरी मेरिट सूची 2024 पीडीएफ फॉर्मेट में दिए गए हैं I कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट www.scvtup.in/hi पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी ।.

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 6 Sep 2024 11:23 AM GMT
UP ITI ADMISSION 2024: UP ITI में तृतीय  राउंड का सीट आवंटन परिणाम घोषित, जानें सीटों की संख्या
X

UP ITI COUNSELLING 2024: स्टेट काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (एससीवीटी), लखनऊ, उत्तर प्रदेश द्वारा यूपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2024 के तृतीय राउंड की घोषणा कर दी है। SCVTU आईटीआई प्रवेश के लिए जो अभ्यर्थी सफल हुए हैं उनके नाम इस तीसरी मेरिट सूची 2024 पीडीएफ फॉर्मेट में दिए गए हैं I कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट www.scvtup.in/hi पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी ।.
स्टेट काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग, लखनऊ में मेरिट के आधार पर UP ITI प्रवेश 2024 की प्रक्रिया और कक्षाएं संचालित होंगी, जिसमें स्टूडेंट्स को उनकी योग्यता परीक्षा के परिणामों के आधार पर चयनित किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा के बाद अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त रैंकिंग और काउंसलिंग चरण के लिए उनकी च्वाइस के आधार पर, UP ITI मेरिट सूची 2024 घोषित की गई है, जिसमें प्रतिभागियों के नाम के साथ-साथ आवंटित सीटों का विवरण भी शामिल हैI

UP ITI 3rd Merit List 2024: सत्यापन के लिए दस्तावेज

UP ITI के लिए डॉक्यूमेंट सत्यापन किया जायेगा जो कैंडिडेट्स इस राउंड में शामिल होंगे उन्हें ये दस्तावेज जमा करने होंगे I
SCVTU आईटीआई आवंटन पत्र 2024, आधार कार्ड, 5 पासपोर्ट साइज फोटो, 10वीं पास की मार्कशीट, 10वीं पास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, प्रवासन प्रमाणपत्र, अभ्यर्थी की श्रेणी का प्रमाण पत्र, PWD प्रमाणपत्र, EWS प्रमाणपत्र, पते का प्रमाण प्रमाण पत्र

UP ITI 3rd Merit List 2024: डाउनलोड का तरीका

UP ITI की अधिकृत वेबसाइट https://www.scvtup.in/h अब वेबसाइट के होमपेज पर लेटेस्ट नोटिस पर जाएं। यूपी आईटीआई मेरिट सूची 2024 के लिंक पर क्लिक करें। लॉगिन फॉर्म खोलेI सभी आवश्यक विवरण भरें। एससीवीटीयूपी आईटीआई मेरिट सूची 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी वहां से डाउनलोड कर लें I

UP ITI कॉलेजों की संख्या

UP ITI 2024 काउंसलिंग 1,72,353 सरकारी आईटीआई और 4,58,243 निजी आईटीआई में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है। उत्तर प्रदेश में, 334 सरकारी आईटीआई संस्थान और 3,214 निजी आईटीआई संस्थान हैंI

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story