TRENDING TAGS :
UP ITI First Allotment Admission 2024: यूपी आईटीआई में प्रवेश के प्रथम चरण का रिजल्ट जारी, यहां से देखें मेरिट लिस्ट
UP में 334 सरकारी आईटीआई संस्थान और 3,214 निजी आईटीआई संस्थान हैं। इन संस्थानों में क्रमवार दाखिले की प्रक्रिया संचालित होती है .
UP ITI FIRST ALOTTMENT ADMISSIONS 2024: स्टेट काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग SCVT, लखनऊ द्वारा यूपी आईटीआई में डिप्लोमा कोर्स 2024 के दाखिले के लिए सीट आवंटन की पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है I जिन कैंडिड्ट्स ने इस बार 2024 अगस्त सेशन के लिए यूपी आईटीआई में आवेदन किया है, वे अधिकृत वेबसाइट admissionscvtup.in पर जाकर प्रवेश के लिए जारी की गयी परिणाम सूची देख सकते हैं I
UP ITI ADMISSIONS 2024: ये है प्रवेश कार्यक्रम
UP ITI ADMISSIONS 2024: सीट आवंटन की प्रक्रिया
यूपी आईटीआई प्रथम चरण की दाखिले की प्रक्रिया के लिए आवंटित सीट का परिणाम डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या और जन्म तिथि का विवरण निर्धारित वेबसाइट admissionscvtup.in पर देना होगा। जो भी कैंडिडेट सीट आवंटन के चरण में क्वालीफाई कर चुके हैं उन्हें निर्देशित निजी और सरकारी संस्थान में जाकर अपना वैरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी I Next Story