UP ITI First Allotment Admission 2024: यूपी आईटीआई में प्रवेश के प्रथम चरण का रिजल्ट जारी, यहां से देखें मेरिट लिस्ट

UP में 334 सरकारी आईटीआई संस्थान और 3,214 निजी आईटीआई संस्थान हैं। इन संस्थानों में क्रमवार दाखिले की प्रक्रिया संचालित होती है .

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 10 Aug 2024 12:15 PM GMT (Updated on: 10 Aug 2024 12:24 PM GMT)
UP ITI First Allotment Admission 2024: यूपी आईटीआई में प्रवेश के प्रथम चरण का रिजल्ट जारी, यहां से देखें मेरिट लिस्ट
X

UP ITI FIRST ALOTTMENT ADMISSIONS 2024: स्टेट काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग SCVT, लखनऊ द्वारा यूपी आईटीआई में डिप्लोमा कोर्स 2024 के दाखिले के लिए सीट आवंटन की पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है I जिन कैंडिड्ट्स ने इस बार 2024 अगस्त सेशन के लिए यूपी आईटीआई में आवेदन किया है, वे अधिकृत वेबसाइट admissionscvtup.in पर जाकर प्रवेश के लिए जारी की गयी परिणाम सूची देख सकते हैं I

UP ITI ADMISSIONS 2024: ये है प्रवेश कार्यक्रम

SCVT द्वारा जो यूपी आईटीआई के प्रवेश की पहली आवंटन सूची प्रकाशित की गयी है उसमें उन आवेदकों को ही स्थान मिला है जो निर्देशित योग्यता मानदंड के अनुरूप योग्य पात्र हैंI UP ITI दाखिले की प्रवेश प्रक्रिया के क्रम का पहला चरण 10 अगस्त से 16 अगस्त तक संचालित होगाI इसमें अगस्त की छुट्टियां भी शामिल हैं । यूपी आईटीआई काउंसलिंग 2024 के तहत सरकारी आईटीआई की 1,72,353 सीटों और निजी आईटीआई की 4,58,243 सीटों पर दाखिला मिलेगा I
प्रवेश से संबंधित किसी प्रकार की पूछताछ के लिए कैंडिड्ट्स एडमिशन के लिए प्रकाशित हेल्पलाइन नंबर 0522-4150500 या 7897992063 पर संपर्क कर सकते हैंI.

UP ITI ADMISSIONS 2024: सीट आवंटन की प्रक्रिया

यूपी आईटीआई प्रथम चरण की दाखिले की प्रक्रिया के लिए आवंटित सीट का परिणाम डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या और जन्म तिथि का विवरण निर्धारित वेबसाइट admissionscvtup.in पर देना होगा। जो भी कैंडिडेट सीट आवंटन के चरण में क्वालीफाई कर चुके हैं उन्हें निर्देशित निजी और सरकारी संस्थान में जाकर अपना वैरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी I

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story