TRENDING TAGS :
UP Madhyamik Shiksha Parishad: माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा के पंजीकरण की आवेदन तिथि 20 नवंबर तक बढ़ाई गई
UP Madhyamik Shiksha Parishad: माध्यमिक शिक्षा परिषद ने छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण के लिए आवेदन करने की तिथि को 20 नवंबर की मध्य रात्रि बारह बजे तक बढ़ा दिया गया है।
UP Madhyamik Shiksha Parishad: कक्षा-10 एवं कक्षा-12 के संस्थागत एवं व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं एवं कक्षा-9 एवं कक्षा-11 के छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण (up board registration last date 2021) के लिए आवेदन करने की तिथि को 20 नवम्बर की मध्य रात्रि बारह बजे तक बढ़ा दिया गया है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा (Deputy Chief Minister Dr Dinesh Sharma) ने आज जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा छात्र हित में एक अहम निर्णय लेते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र प्रयागराज (UP Madhyamik Shiksha Parishad) की वर्ष 2021 की 18 सितम्बर से 6 अक्टूबर के मध्य आयोजित अंक सुधार परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को छोड़कर सभी प्रोन्नत श्रेणियों के समस्त छात्रों सहित वर्ष 2021 की परीक्षा में पंजीकृत हुए छात्रों की सुविधा के लिये उन्हें एक बार पुनः वर्ष 2022 की परीक्षा में निःशुल्क बैठने का अवसर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 की 18 सितम्बर से 6 अक्टूबर (up board registration date 2021) के मध्य आयोजित करायी गयी अंक सुधार परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थियों को वर्ष 2022 की परीक्षा में अंक सुधार के लिए पुनः सम्मिलित होने का अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा। उपमुख्यमंत्री ने (up board registration date kab tak hai) बताया कि वर्ष 2021 की परीक्षा के अंक सुधार के लिए वर्ष 2022 की परीक्षा में सम्मिलित होंगे, उनका परीक्षा वर्ष 2021 का माना जायेगा तथा उन्हें उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र सह अंकपत्र वर्ष 2021 का ही प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 के जो परीक्षार्थी अंक सुधार के लिए वर्ष 2022 की परीक्षा में सम्मिलित होगे उनके आवेदन निःशुल्क लिये जायेगें। वर्ष 2021 के जो परीक्षार्थी अंक सुधार के लिए वर्ष 2022 की परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021