×

Up Madhymik Education : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग मे 10,000 से ज्यादा नौकरी होंगी जारी, जाने. डिटेल्स

Garima Shukla
Published on: 24 Jan 2025 4:04 PM IST
Up Madhymik Education : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग मे 10,000 से ज्यादा नौकरी होंगी जारी, जाने. डिटेल्स
X

Up teaching vacancy: उत्तर प्रदेश द्वारा माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक व प्रवक्ता हेतु लगभग 10 हजार पदों पर नौकरियां प्रकाशित की जा सकती हैँ. प्रदेश कैबिनेट द्वारा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा सेवा नियमावली 2024 में संशोधन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है।

योग्यता मानक

माध्यमिक शिक्षा स्तर के विद्यालयों में सहायक अध्यापक व प्रवक्ता के पदों पर नौकरी जारी की जाती है। इन भर्तियों मे सहायक अध्यापक संबंधित विषय में स्नातक, बीएड या समकक्ष योग्यता निर्धारित की गयी थी। इसी तरह प्रवक्ता पद हेतु संबंधित विषय में स्नातक, बीएड या समकक्ष योग्यता दी हुई थी।

वहीं लोक सेवा आयोग द्वारा इसके लिए विशेष तौर पर संस्तुति प्रदान की गयी है. माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा उप्र अधीनस्थ शिक्षा एवं विशेष अधीनस्थ शैक्षणिक सेवा की द्वितीय संसोधन नियमावली 2024 के प्रख्यापन का प्रस्ताव कैबिनेट में प्रेषित किया गया था।

जल्द ही भेजा जाएगा अजियाचन

विभाग द्वारा इन दोनों पदों की योग्यता में संबंधित विषय में स्नातक/परास्नातक व नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड की डिग्री लेनी अनिवार्य तौर पर जरूरी है । वहीं इस नियमावली के तहत करीब 10 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती का नियुक्ति होगी . लोक सेवा आयोग को संशोधित अधियाचन प्रस्तुत जल्द ही किया जाएगा.






Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story