TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP NEET PG 2024: UP Neet PG की पुनः प्रक्रिया हुई शुरू, जानें महत्वपूर्ण जानकारी

UP NEET PG 2024: चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा UP NEET PG काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गयी है जिन भी कैंडिडेट्स ने आवेदन नहीं किया है, वे ऑनलाइन lमाध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 30 Oct 2024 11:17 AM IST (Updated on: 30 Oct 2024 11:22 AM IST)

UP NEET PG: उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा यूपी नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी गयी है. कैंडिडेट्स के पास पंजीकरण का एक और अवसर है। जो भी अभ्यर्थी इंट्रेस्टेड हैं वे नीट पीजी काउंसलिंग के लिए अधिकृत वेबसाइट (upneet.gov.in) से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

4 नवंबर से होगी UP NEET PG की कॉउंसलिंग

UP NEET PG की कॉउंसलिंग अब 4 नवंबर, 2024 तक की जा सकती है। कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट पीजी काउंसलिंग सीट आवंटन के लिए पंजीकरण करना होगा।

ये संलग्न करने होंगे जरूरी दस्तावेज

UP NEET PG काउंसलिंग प्रक्रिया में जो भी अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं उन्हें कुछ डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करना अनिवार्य है

आवंटन पत्र की प्रति

नीट पीजी एडमिट कार्ड

नीट पीजी, एमडीएस स्कोर कार्ड

कक्षा 12 की मार्कशीट और प्रमाणपत्र

एमबीबीएस की सभी परीक्षाओं की मार्कशीट

एमबीबीएस उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र

अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप पूर्णता प्रमाण-पत्र

स्थायी पंजीकरण प्रमाणपत्र (राज्य चिकित्सा परिषद्, एमसीआई, डीसीआई)

आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

जो भी कैंडिडेट्स UP NEET PG कॉउंसलिंग में शामिल हो रहे हैं वे अधिकृत वेबसाइट यानी upneet.gov.in पर विजिट करें । UP NEET PG counselling 2024 लिंक पर क्लिक करें। स्क्रीन पर UP NEET PG का एक नया पेज प्रदर्शित होगा ।उस पेज के माध्यम से स्वयं को पंजीकृत करें और लॉगिन करें। कैंडिडेट्स आवेदन पत्र भरें, सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. सुरक्षा जमा राशि जमा करके भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story