×

Up NEET PG Admission 2024: यूपी Neet PG में कल तक कर लें रजिस्ट्रेशन, ये है अंतिम मौका, जानें जरूरी प्रक्रिया

Up neet pg admission 2024: up neet pg के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि कल 30 सितम्बर तक बढ़ा दी गयी है

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 29 Sept 2024 4:22 PM IST (Updated on: 29 Sept 2024 4:31 PM IST)
Up NEET PG Admission 2024: यूपी Neet PG में कल तक कर लें रजिस्ट्रेशन, ये है अंतिम मौका, जानें जरूरी प्रक्रिया
X

Up neet pg admission 2024: चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय (डीएमईटी), उत्तर प्रदेश द्वारा यूपी नीट पीजी काउंसलिंग में पंजीकरण की तिथि कल यानि 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी गयी है। जो अभ्यर्थी up neet की अंतिम काउंसलिंग राउंड में शामिल होने के इंट्रेस्टेड हैं वे कल सुबह 11 बजे तक अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर दें.

शुल्क एवं फीस

यूपी neet pg काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकरण शुल्क 3,000 रुपये निर्धारित है।, काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए छात्रों को सरकारी सीटों के लिए 30,000 रुपये एवं निजी सीटों हेतु 20,000 रूपए शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है.

Up neet pg काउंसलिंग परिणाम की तिथि आएगी जल्द

Up neet pg की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए सीट आवंतन परिणाम की तिथि और समस्त कार्यक्रम की घोषणा होना अभी शेष है.U

Up neet pg के लिए आवश्यक दस्तावेज

यूपी नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के लिए कुछ दस्तावेज की आवश्यकता होगी जो इसप्रकार हैं

नीट पीजी एडमिट कार्ड

नीट पीजी, नीट एमडीएस स्कोरकार्ड

कक्षा 12 की मार्कशीट और प्रमाण पत्र

एमबीबीएस की सभी परीक्षाओं की मार्कशीट

एमबीबीएस पासिंग आउट सर्टिफिकेट

स्थायी पंजीकरण प्रमाण पत्र (राज्य चिकित्सा परिषद, एमसीआई, डीसीआई)

आरक्षण प्रमाण पत्र, यदि लागू हो.

Up neet pg के लिए कैसे करें आवेदन

Up neet pg की अधिकृत वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं।

उसके बाद Registration ऑप्शन पर क्लिक करें।

यूपी नीट पीजी काउंसलिंग 2024 आवेदन का विकल्प खुलेगा

सभी आवश्यक जानकारी दें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।


Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story