×

UP Neet UG Admission : नहीं मिला अब तक प्रवेश, मॉप राउंड में करें अंतिम प्रयास, दो दिन चलेगी प्रक्रिया

UP NEET UG 2024: up neet ug third round के लिए प्रवेश की अंतिम प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है कैंडिडेट्स इसके लिए जरूरी निर्देश पूरे कर सकते है

Garima Shukla
Published on: 7 Oct 2024 1:05 PM IST
UP Neet UG Admission : नहीं मिला अब तक प्रवेश, मॉप राउंड में करें अंतिम प्रयास, दो दिन चलेगी प्रक्रिया
X

UP NEET UG ADMISSION: चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा एमबीबीएस, बीडीएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के तृतीय चरण मॉप अप राउंड के पंजीकरण की प्रक्रिया आज 7 अक्टूबर से प्रारम्भ हो चुकी है। जो अभ्यर्थी इस राउंड में शामिल हो रहे है वे आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट upneet.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Mop up round की अंतिम तिथि

यूपी नीट यूजी 2024 के लिए मॉप-अप राउंड की प्रक्रिया की अंतिम तिथि 9 निर्धारित की गयी है। Up neet ug के लिए जो अभ्यर्थी फाइनल तौर पर चयनित किए जाएंगे उनकी सूची 10 अक्टूबर को घोषित की जाएगी।

चॉइस फिलिंग प्रक्रिया

मॉप अप राउंड के बाद दिनांक 11 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी इस सुविधा के तहत 15 अक्टूबर तक संशोधन का कार्य संचालित होगा, up neet ug के लिए सीट आवंटन परिणाम 18 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे.

सीट मेट्रिक प्रक्रिया

Up neet ug के लिए सीट आवंटन पत्र 19 अक्टूबर और 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2024 तक डाउनलोड किए जा सकते हैं। इन दो दिनों में कैंडिडेट्स तय समय के अनुसार सीट मेट्रिक्स की प्रक्रिया पूरी कर लें

सुरक्षा राशि देनी जरूरी

यूपी नीट यूजी 2024 कॉउंसलिंग कि सभी प्रक्रिया पूरी करने के लिए, आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में सुरक्षा राशि जमा करनी होगी जो सरकारी कॉलेज सीटों के लिए 30,000 रुपये, निजी मेडिकल कॉलेज सीटों के लिए 2,00,000 रुपये और निजी डेंटल कॉलेज निजी डेंटल कॉलेज सीटों के लिए 1,00,000 रुपये शुल्क सिक्योरिटी मनी के तौर पर देने होंगे.।...



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story