×

UP NEET ADMISSION UG 2024: UP NEET यूजी तीसरे चरण का परिणाम हुआ जारी, देखें कब कर सकते हैं चॉइस फिलिंग

UP NEET ADMISSION UG 2024 : UP NEET यूजी तीसरे राउंड की प्रक्रिया के अंतर्गत सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया गया है अभ्यर्थी आगे के प्रोसेस के लिए सभी फॉर्मलिटीज को पूरा कर सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 19 Oct 2024 10:32 AM IST (Updated on: 19 Oct 2024 10:35 AM IST)
UP NEET ADMISSION UG 2024: UP NEET यूजी तीसरे चरण का परिणाम हुआ जारी, देखें कब कर सकते हैं चॉइस फिलिंग
X

UP NEET ADMISSION UG 2024: यूपी नीट पीजी तृतीय चरण के लिए जिन्होंने पंजीकरण कराया था उन अभ्यर्थियों के लिए अच्छी सूचना है I शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय, लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा स्नातक (UP NEET UG) 2024 सीट आवंटन का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्सआधिकारिक वेबसाइट (upneet.gov.in) के माध्यम से आज 19 अक्टूबर से UP NEET राउंड 3 का सीट आवंटन परिणाम देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपी नीट यूजी 2024 चरण -3 की मेरिट लिस्ट 10 अक्तूबर को जारी की गई थी। जो भी अभ्यर्थी UP NEET UG के तृतीय चरण में चयनित हुए हैं वे सभी कैंडिडेट्स आगे की चॉइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया के लिए योग्य अभ्यर्थी माने जाएंगे I

UP NEET ADMISSION: इस दिन तक कॉलेज में रिपोर्ट करना जरूरी

NEET UG जो भी अभ्यर्थी तृतीय चरण में चयनित हुए हैं उनको 21 से 23 अक्तूबर के मध्य संबंधित संस्थान में रिपोर्ट करके अपनी सीट आवंटन को स्वीकार करना आवश्यक है ।

UP NEET ADMISSION: इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

यूपी नीट काउंसलिंग 2024 के लिए आगे की प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों को कुछ जरूरी दस्तावेज संलग्न करने की आवश्यकता होगी I इन डाक्यूमेंट्स में नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड, नीट यूजी 2024 स्कोरकार्ड, कक्षा 10 और 12 की अंकतालिका, कक्षा 10 और 12 उत्तीर्ण प्रमाण पत्र, नीट यूजी 2024 रैंक कार्ड, निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो), पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, पासपोर्ट, आदि), पासपोर्ट आकार की तस्वीरें, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), चिकित्सा प्रमाणपत्र (यदि संस्थान द्वारा अपेक्षित हो) बैंक खाता विवरण और शुल्क भुगतान रसीद आदि शामिल है।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story