TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP NEET UG COUNSELLING 2024: UP NEET UG काउंसलिंग राउंड 1, 20 अगस्त से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

UP NEET UG COUNSELLING 2024: DMET के द्वारा जारी नोटिस के अनुसार ,किसी छात्र को यूपी नीट 2024 काउंसलिंग से संबंधित समस्या है, तो विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 8189011696, 8189011697, 8189011698 पर संपर्क कर सकते हैं.

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 10 Aug 2024 11:08 AM IST (Updated on: 10 Aug 2024 11:09 AM IST)
UP NEET UG COUNSELLING 2024: UP NEET UG काउंसलिंग राउंड 1,  20 अगस्त से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
X

UP NEET UG COUNSELLING 2024: काउंसलिंग शेड्यूल: उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण के महानिदेशक ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा UP ग्रेजुएशन NEET UG 2024 काउंसलिंग कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। संस्थान द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, UP NEET UG 2024 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया upneet.gov.in पर 20 अगस्तसे शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगी ।

UP NEET UG 2024 विभाग द्वारा जारी जरूरी हेल्पलाइन

NEET UG UP की काउंसलिंग 2024 की प्रक्रिया gme.up.gov.in या upneet.gov.in पर होगीI किसी छात्र को यूपी नीट 2024 काउंसलिंग से संबंधित समस्या है, तो विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 8189011696, 8189011697, 8189011698, 8189011699, 8189011700।
पर संपर्क कर सकते हैंI

UP NEET UG 2024 काउंसलिंग की समस्त प्रक्रिया

UP NEET UG के लिए काउंसलिंग में पार्टिसिपेट कर रहे हैं तो आगे दी गयी इस प्रक्रिया के अनुसार प्रक्रिया पूरी करें
1-ऑनलाइन रजिस्ट्रशन और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन की तिथि - ये प्रक्रिया 4 दिन चलेगी
20 अगस्त 2024 सुबह 11:00 बजे से से 24 अगस्त 2024 सुबह 11:00 बजे तक इसकी समयावधि निर्धारित की गयी है
2-पंजीकरण राशि और सुरक्षा शुल्क जमा करने की तिथि- ये प्रक्रिया 5 दिन चलेगी
20 अगस्त 2024 -सुबह 11:00 बजे से 24 अगस्त 2024 दोपहर 02:00 बजे तक इस समय के दौरान ये कार्य पूरा कर सकते हैं
3-मेरिट सूची की तिथि-इसके लिए पूरे दिन प्रक्रिया संचालित रहेगी
24 अगस्त 2024 -कोई विशेष समय नहीं दिया गया है
4-ऑनलाइन च्वाइस भरने की तिथि- 5 दिन ये प्रक्रिया चलेगी
24 अगस्त 2024 शाम 05:00 बजे से 29 अगस्त 2024 सुबह 11:00 बजे मनपसंद कोर्स या कॉलेज चुनने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं
5-सीट आवंटन परिणाम घोषणा की तिथि--ये प्रक्रिया पूरे 1दिन चलेगी
30 अगस्त 2024-कोई विशेष समय नहीं दिया गया है
6-आवंटन पत्र डाउनलोड करने की तिथि-इसकी प्रक्रिया 6 दिन तक संचालित रहेगी
31 अगस्त 2024 से 05 सितंबर 2024 तक

UP NEET UG 2024 सरकारी-निजी मेडिकल कॉलेज में दाखिले के निर्देश

जो कैंडिडेट काउंसलिंग की प्रक्रिया को पूरी कर रहे हैं वे ये बात ध्यान दें, कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 85 फीसदी दाखिले राज्य कोटे की सीटों और निजी मेडिकल कॉलेजों में सभी एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए NEET UG 2024 मेरिट लिस्ट के आधार पर तय होगा।

UP NEET UG 2024 रजिस्ट्रेशन शुल्क संबंधी विवरण

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए, सभी अभियर्थियों को 2000 रुपये का पंजीकरण शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।.चॉइस फिलिंग के लिए कैंडिडेट्स को सभी बेसिक डाक्यूमेंट्स के वैरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी जरुरी है, वहीं सरकारी राज्य कोटे की तय सीटों के लिए 30,000 रुपये, निजी मेडिकल कॉलेज सीटों के लिए 2,00,000 रुपये और निजी डेंटल कॉलेज की सीटों के लिए 1,00,000 रुपये राशि का भुगतान तय है

-.




\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story