UP NEET UG Counselling 2024: राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम आज 30 अगस्त को होगा जारी, 31 से 5 सितम्बर तक कर सकते हैं सीट आवंटन पत्र डाउनलोड

UP NEET UG Counselling 2024: राउंड 1 सीट आवंटन प्रक्रिया के तहत 31 से 5 सितम्बर तक सीट आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 30 Aug 2024 5:31 AM GMT (Updated on: 30 Aug 2024 5:35 AM GMT)
UP NEET UG Counselling 2024: राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम आज 30 अगस्त को होगा जारी, 31 से 5 सितम्बर तक कर सकते हैं सीट आवंटन पत्र डाउनलोड
X

UP NEET UG COUNSELLING 2024: चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय, उत्तर प्रदेश (DMET UP) द्वारा आज यानी 30 अगस्त को राउंड 1 के लिए UP NEET UG 2024 सीट आवंटन परिणाम घोषित किया जाएगा । प्रथम राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए जो कैंडिडेट्स आवेदन करने योग्य हैं वे अधिकृत वेबसाइट upneet.gov.in से UP NEET UG सीट आवंटन परिणाम की जांच कर सकेंगे।

31 अगस्त से 5 सितंबर 2024 तक UP NEET UG आवंटन पत्र करें डाउनलोड

UP NEET UG सीट आवंटन रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या और जन्मतिथि जैसे लॉगिन विवरण की जरूरत होगी। अधिकृत कार्यक्रम के निर्देशअनुसार, जिन भी अभ्यर्थी को सीट आवंटित की गई है वे 31 अगस्त से 5 सितंबर 2024 तक UP NEET UG सीट आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।.

5 सितम्बर तक करना है रिपोर्ट

सीट आवंटन के लिए के लिए भी निर्देश दिए गए I इस नए नियमानुसार, कैंडिडेट्स को अनिवार्य डाक्यूमेंट्स के साथ 5 सितंबर तक आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना आवश्यक है । काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थी द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की जाएं साथ ही रैंक, सीट की उपलब्धता और आरक्षण जैसे अनिवार्य नियमो पर विचार किया जाएI

मिलेगी फ्री एग्जिट की सुविधा

सरकारी और निजी मेडिकल या डेंटल कॉलेज में राउंड 1 काउंसलिंग में सीट प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को फ्री एग्जिट की सुविधा मिलेगी। जो अभ्यर्थी आवंटित संस्थान या कॉलेज में प्रवेश नहीं लेना चाहते हैं, वे फ्री एग्जिट के लिए अप्लाई कर सकते हैं ऐसे में उनके द्वारा जमा किया गया शुल्क उन्हें वापस कर दिया जाएगा। ये अभ्यर्थी द्वितीय एवं तृतीय चरण में फिर से भाग ले सकते हैं I

नोडल केंद्रों में होगा मूल दस्तावेजों का सत्यापन

निर्देशित प्रक्रिया के अनुसार उन अभ्यर्थियों के लिए जिनको सीट आवंटित की गयी हैं उन्हें मूल डॉक्यूमेंट का सत्यापन आवंटित मेडिकल या डेंटल कॉलेज या नोडल केंद्रों किया जाएगा। प्रवेश के समय कैंडिडेट्स को सभी डाक्यूमेंट्स मूल रूप में और स्व-सत्यापित फोटोकॉपी के साथ जमा करना अनिवार्य होगा । अधिक संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को UP NEET अधिकृत वेबसाइट पर देख सकते हैं।

राज्य के 22 मेडिकल कॉलेजों में सीटों पर दिया जाएगा प्रवेश

UP NEET UG काउंसलिंग 2024 के माध्यम से अभ्यर्थियों को राज्य के 22 मेडिकल कॉलेजों में सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा I इसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य की कुल 2,265 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा जिनमें किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ की 210 सीटें, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर की 159 सीटें एमएलएन मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज की 124 सीटें और राजकीय मेडिकल कॉलेज, अयोध्या की 85 सीटें शामिल हैं।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story