TRENDING TAGS :
UP NEET UG Counselling 2024: 20 अगस्त, कल से शुरू होगी UP NEET UG 2024 काउंसलिंग, जानें कब आएगा सीट आवंटन परिणाम
UP NEET UG COUNSELLING 2024: UP NEET UG COUNSELLING 2024 की प्रक्रिया कल 20 अगस्त से शुरू होगी, विभाग द्वारा निजी और सरकारी मेडिकल संस्थानों के लिए अलग अलग फीस तय की गयी है, इसके लिए कैंडिडेट्स काउंसलिंग के लिए अधिकृत वेबसाइट upneet.gov.in से अधिक जानकारी ले सकते हैं .
UP NEET UG COUNSELLING 2024: उत्तर प्रदेश "UP" NEET UG काउंसिलिंग 2024 की प्रक्रिया कल, 20 अगस्त से शुरू हो जाएगी। जो कैंडिडेट्स UP NEET पहले चरण की काउंसिलिंग में भाग लेने योग्य हैं वे 20 अगस्त से 24 अगस्त 2024 तक upneet.gov.in से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 24 अगस्त से 29 अगस्त तक पूरी करनी होगी I प्रवेश की तिथि 31 अगस्त से 5 सितंबर 2024 तक निर्धारित की गयी है
UP NEET UG 2024 प्रक्रिया के 6 चरणों में होगी पूरी
UP NEET काउंसलिंग प्रक्रिया अभ्यर्थियों के 6 चरणों में पूरी करनी है IUP NEET UG COUNSELLING 2024: पहले चरण के अनुसार अभ्यर्थियों को स्टेट मेरिट के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी है , दूसरे चरण में आयोग द्वारा काउंसलिंग के लिए तय किया गया निर्धीरत पंजीकरण शुल्क जमा करना है । तीसरे चरण में सिक्योरिटी मनी "सुरक्षा धनराशि" जमा करनी हैI चौथे चरण में कैंडिडेट्स को चॉइस फिलिंग & लॉकिंग की प्रक्रिया पूरी करनी है ।पांचवे चरण में सीट आवंटन का परिणाम प्रस्तुत किया जाएगा I छठे चरण में कैंडिडेट्स के लिए सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड करने और प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगीI
UP NEET UG COUNSELLING 2024: कितना है पंजीकरण शुल्क
UP NEET UG काउंसिलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 2000 रुपये पंजीकरण शुल्क भरना होगा। रजिस्टरेशन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही जमा कर सकते हैं । वहीं सुरक्षा धनराशि राजकीय क्षेत्र की सीटों के लिए 30 हजार रुपये, निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज की सीट के लिए 2 लाख रुपये और निजी क्षेत्र के डेंटल कॉलेज के लिए ये राशि 1 लाख रुपये विभाग द्वारा तय की गयी है। कैंडिडेट्स UP NEET UG काउंसलिंग 2024 की प्रक्रिया इन स्टेप्स के माध्यम से पूरी कर सकते हैं IUP NEET UG COUNSELLING 2024: कैसे करें पंजीकरण
UP NEET UG काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट्स सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट करें उसके बाद वेबसाइट पर दिए गए रजिस्ट्रेशन के एक्टिव लिंक पर क्लिक करें इसके बाद अभ्यर्थी पंजीकरण संबंधी डिटेल भरें और निर्देशित रजिस्ट्रैशन शुल्क जमा करें। तय तिथि के अंदर सीट च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग प्रक्रिया पूरी करें।
Next Story