TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Up Neet ug admission : UP Neet UG में प्रवेश के लिए कॉलेज रिपोर्टिंग आज से शुरू, जानें जरूरी शेड्यूल

Up neet ug counselling : up neet ug काउन्सलिंग के सेकंड राउंड की रिपोर्टिंग की प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है.

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 30 Sept 2024 10:54 AM IST
Up Neet ug admission : UP Neet UG में प्रवेश के लिए कॉलेज रिपोर्टिंग आज से शुरू, जानें जरूरी शेड्यूल
X

Up neet ug admission 2024: DGME, उत्तर प्रदेश द्वारा आज यानि 30 सितम्बर से यूपी नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग के लिए MBBS, BDS कोर्स में सीट आवंटन के लिए संबंधित कॉलेजों में रिपोर्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके अतिरिक्त UP NEET द्वितीय चरण की रिपोर्टिंग तिथि 3 और 5 अक्टूबर निर्धारित की गई है.

Neet UG काउंसलिंग राउंड 2 के लिए जो अभ्यर्थी कॉलेजों में रिपोर्टिंग करेंगे वे अधिकृत वेबसाइट upneet upneet.gov.in से यूपी नीट यूजी सीट अलॉटमेंट लेटर 2024 डाउनलोड कर सकेंगे।ये

ये प्रक्रिया पूरी करनी है जरूरी

Up NEET UG काउन्सलिंग के लिए आयोग के अधिकृत नोटिस में निर्देश जारी किये गए हैं कि, जिन अभ्यर्थियों को राउंड 2 की काउंसलिंग के लिए उनके पसंद का कोर्स या कॉलेज अपग्रेड नहीं दिया गया है , उन्हें दोबारा up neet ug से संबंधित प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी. अन्यथा उनका पार्टिसिपेशन रद्द हो सकता है.

ये प्रमाण देने जरूरी

जो भी कैंडिडेट्स यूपी नीट यूजी के द्वितीय चरण की रिपोर्टिंग में हिस्सा ले रहे हैं. उन अभ्यर्थियों को 1 अप्रैल 2024 को या उसके बाद सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आर्थिक रूप से कमजोर EWS) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) का जाति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो तो) प्रस्तुत करना अनिवार्य है

आवश्यक डाक्यूमेंट्स संलग्न करें

पी नीट यूजी 2024 सीट अलॉटमेंट लेटर।

NEET UG एडमिट कार्ड और स्कोरकार्ड।

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मार्कशीट व प्रमाण पत्र ।

आरक्षण के लिए जाति प्रमाण पत्र।

निवास प्रमाण पत्र।

पहचान पत्र



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story