×

UP NEET UG : यूपी नीट यूजी स्ट्रे वैकेंसी सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित जानें क्या है प्रक्रिया

UP NEET UG: up neet यूजी स्ट्रे round के लिए कॉउंसलिंग शुरू हो चुकी है कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

Garima Singh
Written By Garima Singh
Published on: 26 Oct 2024 1:46 PM IST (Updated on: 26 Oct 2024 1:46 PM IST)
UP NEET UG : यूपी नीट यूजी स्ट्रे वैकेंसी सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित जानें क्या है प्रक्रिया
X

UP NEET UG 2024: चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय, लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा स्नातक (UP NEET UG) काउंसलिंग 2024 की मेरिट लिस्ट प्रकाशित कर दी गयी है। उत्तर प्रदेश नीट यूजी 2024 की स्ट्रे वैकेंसी चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो चुकी है। जो भी अभ्यर्थी इसके लिए इंट्रेडटेड हैं वे अधिकृत वेबसाइट upneet.gov.in से स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए अपनी चॉइस फिलिंग कर सकते हैं

ये है चॉइस फिलिंग प्रक्रिया

स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 28 अक्तूबर को घोषित की गयी है। जिन भी अभ्यर्थी को UP NEET UG स्ट्रे वैकेंसी राउंड मेरिट लिस्ट 2024 में चयनित किया गया है वे सभी चॉइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया हेतु योग्य अभ्यर्थी हो सकते हैं.

25 अक्टूबर तक जमा करें धनराशि

जो भी कैंडिडेट्स चॉइस फिलिंग प्रक्रिया के लिए योग्य और सक्षम हैं वे अभ्यर्थी 25 अक्तूबर तक सुरक्षा जमा राशि का भुगतान अनिवार्य तौर पर जमा करें।

इस दिन आएगा UP NEET परिणाम

UP NEET UG काउंसलिंग कार्यक्रम के अंतर्गत , स्ट्रे वैकेंसी राउंड सीट अलॉटमेंट परिणाम 29 अक्तूबर को आवश्यक तौर पर जारी किया जाएगा। कैंडिडेट्स 30 अक्तूबर से up सीट अलॉटमेंट पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी इस कॉउंसलिंग राउंड के लिए चयनित होंगे वे 5 नवंबर तक आवंटित संस्थान में रिपोर्ट कर सकते हैं

इन मुख्य दस्तावेज की जरूरत

UP NEET UG काउंसलिंग 2024 के लिए कैंडिडेट्स को निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी । इसके अंतर्गत नीट यूजी 2024 संबंधित प्रवेश पत्र , neet ug 2024 स्कोरकार्ड, कक्षा 10 और 12 की अंकतालिका, कक्षा 10 और 12 उत्तीर्ण प्रमाण पत्र आदि प्रमुखता से शामिल हैं ।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story