×

UP Police Bharti Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द होगा जारी , कट ऑफ भी होगी प्रकाशित

UP POLICE BHARTI EXAM: UP पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी कर दिया जाएगा, कैंडिडेट्स के लिए रिजल्ट के साथ ही कटऑफ भी जारी की जाएगी

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 2 Nov 2024 2:30 PM IST
UP Police Bharti Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द होगा जारी , कट ऑफ भी होगी प्रकाशित
X

UP POLICE BHARTI EXAM 2024:उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही यूपी पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के परिणाम जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। जिन भी अभ्यर्थियों ने ये परीक्षा दी थी वे uppbpb.gov.in पर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अभी तक बोर्ड के द्वारा इसकी कोई सम्भावना नहीं जताई गयी है . उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी I कैंडिडेट्स के लिए परिणाम रैंक के अनुसार जारी किया जाएगा I इसके साथ ही बोर्ड द्वारा श्रेणीवार कट-ऑफ अंक सूची की भी आधिकारिक घोषणा करेगा।

60 हजार पदों पर होंगी नियुक्तियां

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के जरिये 60,000 से अधिक पदों पर रिक्तियों को भरा जाना है। यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में हाल ही में लगभग 48,17,315 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, जिनमें लगभग 6,30,481 अभ्यर्थी अन्य प्रांतों से भी शामिल हुए थे।

लिखित परीक्षा के बाद ये दो परीक्षाएं हैं मुख्य

यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। लिखित परीक्षा में पास होने के बाद ये दोनों परीक्षाओं की तिथियां जल्द ही घोषित कर दी जाएगी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRPB) 2024 के परिणाम जल्द ही जारी होंगे I ये परीक्षा 23-31 अगस्त तक आयोजित हुई थी । उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई, इसके बाद अभ्यर्थियों में गुस्सा और आक्रोश दोनों ही बढ़ गए। कई स्टूडेंट्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये गुस्सा जाहिर किया है। अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया के सामने चर्चा की है कि कई उत्तर विवादित हैं, इस तरह के विवादित विषयों के कारण उनके भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story