×

UP Postal Circle Recruitment 2021: डाक विभाग की इन भर्तियों में फटाफट करें आवेदन, 81,000 रुपए मिलेगा मासिक वेतन

UP Postal Circle Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित डाक विभाग, कार्यालय ने एमटीएस, पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट व शॉर्टिंग असिस्टेंट सहित कुल 125 स्पोर्टमैन पदों पर भर्ती निकाली है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 20 Oct 2021 4:50 PM IST
UP Postal Circle Recruitment 2021
X

UP Postal Circle Recruitment 2021 (फोटो- सोशल मीडिया)

UP Postal Circle Recruitment 2021 : अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं और आपका लक्ष्य सरकारी नौकरी हासिल करना है तो यह खबर आपके लिए ही है। सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए डाक विभाग ने भर्तियां (UP Postal Circle Recruitment 2021) निकाली है। इस भर्ती में शामिल होकर आप अपने सपने को साकार कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित डाक विभाग, कार्यालय ने एमटीएस, पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट व शॉर्टिंग असिस्टेंट सहित कुल 125 स्पोर्टमैन पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी हो चुकी है। डाक विभाग की इस भर्ती (UP Postal Circle Recruitment 2021) के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।

05 नवंबर 2021 तक होंगे आवेदन

इस भर्ती (UP Postal Circle Recruitment 2021) की आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 9 अक्टूबर को की गई थी। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को 5 नवंबर 2021 तक अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो ऐसे में यह आपके लिए सुनहरा मौका है, जहां आपकी बस एक कोशिश आपको आपके सपने के करीब ले जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

डाक विभाग की इस भर्ती (UP Postal Circle Recruitment 2021) में मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। जबकि, अन्य पदों के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा में पास होना अनिवार्य है।

आवेदन के लिए आवश्यक उम्र सीमा

वैसे, तो पोस्ट ऑफिस की इस भर्ती(UP Postal Circle Recruitment 2021) में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष तक होनी चाहिए। लेकिन MTS पदों में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष निर्धारित है। हालांकि, आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जा सकती है।

क्या है मासिक वेतन?

इस भर्ती के अंतर्गत पोस्टल असिस्टेंट और शॉर्टिंग असिस्टेंट पदों में पूर्ण रूप से सफल उम्मीदवार को 25,500 से 81,000 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा। जबकि, पोस्टमैन को 21,700 से 69,000 रुपए महीने सैलरी मिलेगी। इसके अलावा MTS पदों में चयनित अभ्यर्थी को 18,000 से 56,000 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाना तय है।

LIC AE & AAO Main Exam 2021:शेड्यूल जारी, 31 अक्टूबर को होगी परीक्षा

दूसरी तरफ, भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सहायक अभियंता और सहायक प्रशासनिक अधिकारी के लिए परीक्षा तारीखों का ऐलान किया है। एलआईसी एई एएओ मेन्स परीक्षा (LIC AE & AAO Main Exam 2021 Schedule jari 31 october ko hogi pareeksha) अनुसूची 2021 की घोषणा 19 अक्टूबर, 2021 को की गई थी।

एलआईसी (एई) (एएओ) मेन्स परीक्षा अनुसूची 2021 के अनुसार, उम्मीदवारों को 31 अक्टूबर, 2021 को परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में किसी भी बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी। एलआईसी इसके लिए किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं करेगा।

बता दें, कि प्रीलिम्स परीक्षा 28 अगस्त, 2021 को आयोजित की गई थी। जो अभ्यर्थी प्रीलिम्स परीक्षा पास कर चुके हैं, वे मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं। यह भर्ती अभियान संगठन में सहायक अभियंता (एई)- सिविल/इलेक्ट्रिकल/स्ट्रक्चरल / एमईपी और सहायक वास्तुकार (एए) और सहायक प्रशासनिक अधिकारी (एएओ) के 218 पदों को भरेगा। विशेष जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जा सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अधिूसचना पढ़ सकते हैं।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story