×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP RTE Private School Admission Free: यूपी के प्राइवेट स्कूल में होंगे फ्री दाखिले, RTE के तहत जल्द शुरू होंगे एडमिशन

UP RTE PRIVATE SCHOOL RTE FREE ADMISSION SCHEME: UP के प्राइवेट स्कूल में RTE के तहत फ्री दाखिले के लिए कुछ आयु सीमा और नियम तय किये गए हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 26 Sept 2024 11:52 AM IST (Updated on: 26 Sept 2024 11:53 AM IST)
UP RTE Private School Admission Free: यूपी के प्राइवेट स्कूल में होंगे फ्री दाखिले, RTE के तहत जल्द शुरू होंगे एडमिशन
X

UP RTE PRIVATE SCHOOL FREE ADMISSION: उत्तर प्रदेश में शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) के अंतर्गत प्राइवेट स्कूलों में नि:शुल्क दाखिले की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से प्रारम्भ होगी। अधिसूचना शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार 24 सितंबर को घोषित कर दी गई। प्राइवेट स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होकर 19 मार्च 2025 तक संचालित रहेगीI RTE योजना के तहत बच्चे का प्रवेश कराने के लिए कुछ नियम लागू किये गए हैंI यूपी प्राइमरी स्कूल की इस RTE स्कीम में अप्लाई करने के लिए कुछ जरुरी बातों को समझना जरूरी है I

परिवार की आय 1 लाख से कम हो

RTE योजना के अंतर्गत गरीब वर्ग के स्टूडेंट्स को प्राइवेट स्कूलों में फ्री में पढ़ने का अधिकार दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत 25 फीसदी सीटें प्राइवेट स्कूलों मे आरक्षित होती हैं। प्री प्राइमरी व प्रथम कक्षा के बच्चे के एडमिशन के लिए अभिभावकों को निर्देशित मापदंड के अंदर आना अनिवार्य है । RTE के तहत इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है I पंजीकरण के लिए इनकम सर्टिफिकेट यानि आय प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है जिसमें वार्षिक आय 1 लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए।

देखें कब होंगे दाखिले

दाखिले का प्रथम चरण 1 दिसंबर से शुरू होगा। द्वितीय चरण के लिए RTE प्रवेश 1 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक संचालित होंगे । वहीं, तृतीय चरण 1 फरवरी से शुरू होकर 19 फरवरी 2025 तक जारी रहेगा । चतुर्थ चरण के लिए आवेदन 1 मार्च से 19 मार्च 2025 तक पूरे किये जाएंगे। ऑनलाइन प्रक्रिया ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में संचालित होगी I

कितनी होनी चाहिए बच्चे की आयु

RTE के अंतगर्त इस योजना में दाखिला लेने के लिए बच्चे की आयु सीमा तय की गयी है I प्री प्राइमरी व प्रथम कक्षा में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र 3 से 7 साल के बीच निर्धारित की गयी है ।

ये दस्तावेज हैं जरुरी

ये जरूरी दस्तावेज संलग्न करने जरूरी RTE की इस योजना में जो बच्चे दाखिला लेंगे उनके अभिभावकों को कुछ जरूरी दस्तावेज संलग्न करने होंगे I आय प्रमाण पत्र (एक लाख या उससे कम आय), अलाभित वर्ग के लिए जाति प्रमाणपत्र, अभिभावक का निवास प्रमाणपत्र, नगर निगम की ओर से जारी किया जन्म प्रमाणपत्र ये डाक्यूमेंट्स जरूरी हैं ।

जानें रजिस्ट्रेशन करने का तरीका

आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rte25.upsdc.gov.in पर जाएं।

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही अप्लाई करने का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।

उस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप फॉर्म भर पाएंगे।



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story