UP EDUCATION: अब यूपी में एक साथ दो यूनिवर्सिटी से ले सकते हैं प्रवेश, इस विश्वविद्यालय ने लागू किया ये नया नियम

इस नए प्रावधान के अंतर्गत कैंडिडेट यदि ग्रेजुएशन के एक डिग्री जैसे बीए करते है तो अन्य संस्थान से बीकॉम या मनपसंद स्ट्रीम में एडमिशन लेकर पढ़ाई कर सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 6 Aug 2024 1:16 PM GMT
UP EDUCATION: अब यूपी में एक साथ दो यूनिवर्सिटी से ले सकते हैं प्रवेश, इस विश्वविद्यालय ने लागू किया ये नया नियम
X

UP EDUCATION POLICY OPEN UNIVERSITY: यूपी में अब स्टूडेंट एक साथ दो यूनिवर्सिटी से डिग्री ले सकेंगे. ये योजना राजश्री टंडन मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा शुरू की गयी हैI ये निर्णय विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अंतर्गत लिया गया है I ये नया नियम 2024 -25 के सत्र से लागू कर दिया गया है Iयूनिवर्सिटी नॉर्म्स के अनुसार यदि स्टूडेंट्स राजश्री से किसी स्नातक प्रोग्राम में दाखिला लेते हैं , तो वो उसके समानांतर यूपी के ही अन्य विश्वविद्यालय में किसी अन्य ग्रेजुएशन प्रोग्राम में प्रवेश ले सकते हैंI

दो यूनिवर्सिटी से दो डिग्री लेने का एक साथ प्रावधान

विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर के अनुसार संस्थान में संचालित होने वाले सभी पाठ्यक्रम में एनईपी लागूकर दिया गया है यानि किसी भी स्नातक कोर्स में प्रवेश लेने के साथ ही ये नियम प्रावधान में है I इसके साथ ही एक साथ दो डिग्री अलग अलग संस्थानों से करने की अनुमति प्रदान कर दी गयी है I इस नयी नीति के माध्यम से कैंडिडेट एक तरफ रेगुलर तो दूसरी तरफ प्राइवेट संस्थान में प्रवेश लेकर पढ़ाई कर सकते हैं I इससे भविष्य में स्टूडेंट्स को दो संस्थानों और दो प्रोग्राम की पढ़ाई का करियर औअर रोजगार परक दृष्टि से लाभ मिलेगा I

इस वर्ष 2024-25से लागू हो गया है ये नियम

राजश्री विश्वविद्यालय का पहले ये नियम सिर्फ डिप्लोमा पाठ्क्रमों के लिए लागू होता था पर इस वर्ष के नए सत्र से ही डिग्री कोर्स में इसे शुरू किया गया है . संस्थान के निर्देश के अनुसार ये दोनों डिग्री वैधानिक हैं और जरूरी नियमो के अंतर्गत विश्वविद्यालयों में प्रवेश लिया जा सकता है I ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में प्रवेश के अंतर्गत डिजिटल माध्यम से कोर्स सामग्री लेने वाले स्टूडेंट्स को प्रवेश शुल्क में 15 प्रतिशत की छूट दी जायेगी I

उत्तर प्रदेश के इन केन्द्रो में ले सकते
हैं दाखिला

विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर समेत संसथान के उत्तर प्रदेश के जिन स्थानीय केंद्रों में ये सुविधा लागू होगी उनमें लखनऊ , प्रयागराज , कानपुर, नॉएडा, गोरखपुर ,अयोध्या ,बरैली , आगरा ,झाँसी ,मेरठ , आजमगढ़ से संबद्ध 1300 अध्यन्न केंद्र शामिल किये गए हैंI इन सभी सेंटर्स में डिप्लोमा, डिग्री सर्टिफिकेट कोर्स के अतिरिक्त अवेयरनेस कोर्स में भी प्रवेश ले सकते हैंI प्रवेश लेने के पहले एक बार क्षेत्रीय संस्थान से जरूरी निर्देश अच्छी तरह से समझ लेंI

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story