×

UP में 9572 शिक्षकों की भर्ती के आवेदन 20 मई से, इंटरव्यू की डेट 2 जून

By
Published on: 11 May 2016 5:29 PM IST
UP में 9572 शिक्षकों की भर्ती के आवेदन 20 मई से, इंटरव्यू की डेट 2 जून
X

लखनऊ: सहायता प्राप्त स्कूलों में 9572 शिक्षकों की होने वाली भर्ती के लिए अब आवेदन 20 मई से लिए जा सकते हैं। वहीं 2013 में विज्ञापित प्रवक्ता पदों के लिए इंटरव्यू 2 जून से शुरू होंगे। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की बैठक में मंगलवार को फैसला लिया गया है।

-दरअसल शिक्षक भर्ती के लिए 10 से 30 मई तक आवेदन लेने का निर्णय लिया गया था।

-इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाने थे लेकिन एनआईसी (नेशनल इंफॉरमेटिक सेंटर) इसकी तैयारी पूरी नहीं कर पाया।

-अब एनआईसी ने 19-20 मई तक सॉफ्टवेयर खोलने पर सहमति जताई है।

-एनआईसी की तैयारी पूरी होने के बाद ही विज्ञापन निकाला जाएगा।

-इनमें 616 प्रधानाचार्यों, 1353 पीजीटी (प्रवक्ता) और 7603 प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) शिक्षकों के पद हैं।



Next Story