×

UP Admission: यूपी स्कूल में चार चरणों में होंगे दाखिले, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया

Up school admission: यूपी के स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया चार चरणों में सम्पन्न होगी

Garima Shukla
Published on: 1 Dec 2024 5:47 PM IST
UP Admission: यूपी स्कूल में चार चरणों में होंगे दाखिले, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया
X

Up Admission : यूपी के स्कूलों में दाखिले अब चार चरणों के तहत होंगे । प्रथम चरण हेतु पंजीकरण आज से शुरू हो गए है। आवेदन 19 दिसंबर तक होंगे. बेसिक शिक्षा अधिकारी (BAS) 20 से 23 दिसंबर तक आवेदन पत्र के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य संचालित होगाStudents 27 दिसंबर तक अपने आवंटित स्कूलों में प्रवेश ले सकेंगे। 2025-26 में 62871 हजार निजी स्कूलों की 6 लाख सीटों पर प्रवेश होंगे।

4 चरणों में होगा दाखिला

प्रवेश 4 चरणों में सम्पन्न होगा ये चरण 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक सम्पन्न किये जायेंगे । उसके बाद सत्यापन का कार्य होगा ये प्रक्रिया 20 से 23 दिसंबर तक होगी.। 27 दिसंबर तक आवंटित स्कूलों में बच्चों को दाखिला लेने की तिथि घोषित की गयी है

द्वितीय चरण के प्रवेश के लिए प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू होगी और 19 जनवरी, 2025 तक संचालित होगी । दाखिले का परिणाम. 24 जनवरी को घोषित किए जाएंगे और 27 जनवरी तक स्टूडेंट्स को दाखिला दिया जायेगा ।

तृतीय चरण में 1 से 19 फरवरी तक फॉर्म भरे जा सकेंगे। 20 से 23 फरवरी तक आवेदनों का सत्यापन किया जायेगा । तृतीय चरण का परिणाम 24 फरवरी को जारी या प्रकाशित किया जाएगा और 27 फरवरी तक विद्यालयों में एडमिशन होंगे ।

अंतिम चरण के लिए आवेदन 1 मार्च से l 19 मार्च तक सम्पन्न होंगे । Bsa 20 से 23 मार्च तक फॉर्म का वेरिफिकेशन करेगा.

निर्देश में वर्णित है "सभी जिला बेसिक शिक्षा संबंधित अधिकारी को सूचित किया जाता हैं कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 12 (1) (सी) के तहत कक्षा 1/प्री-प्राइमरी कक्षा के लिए प्रवेश प्रक्रिया निर्धारित समय अवधि के भीतर पूरी हो।" यूपी सरकार द्वारा एक्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की गयी है जिसमे निर्देश दिए गए हैं कि , "शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत निजी स्कूलों में 6.03 लाख सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया आज से प्रारम्भ होने वाली है । प्रवेश प्रक्रिया 27 मार्च तक चार चरणों में संचालित रहेगी।"

यूपी आरटीई प्रवेश के लिए ऐसे करें आवेदन?

सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट (rte25.upsdc.gov.in) पर विजिट करें ।

वेबसाइट के दाईं ओर लॉगिन टैब खोलें।

सर्वप्रथम पंजीकरण करें: जिला, क्षेत्र, शहर/ब्लॉक, ग्राम पंचायत/वार्ड, अभ्यर्थी का नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, लिंग, वर्ग, श्रेणी और प्रमाण पत्र संख्या आदि का विवरण भरें.

जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें, निर्धारित प्रारूप और आकार में अपलोड करें। पांच अंकों का कोड दिए गए बॉक्स में टाइप करें।विवरण की समीक्षा करें और 'रजिस्टर बटन' पर क्लिक करें।

पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाने पर, अपने खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story