×

एक हप्ते बढ़ सकती है यूपीटीईटी 2018 की आवेदन तिथि

Shivakant Shukla
Published on: 1 Oct 2018 5:20 PM IST
एक हप्ते बढ़ सकती है यूपीटीईटी 2018 की आवेदन तिथि
X

लखनऊ: यूपीटीईटी 2018 में अभ्यर्थियों को आवेदन करने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने आज तारीख बढ़ाए जाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। जल्द आदेश जारी होने की उम्मीद है।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि सर्वर डाउन होने के कारण अभ्यर्थियों को परेशानी हो रही है। हम अंतिम तारीख एक हफ्ते बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेज रहे हैं। टीईटी-18 के लिए 18 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए थे। शुरुआती दो-तीन दिनों में लगभग 2.5 लाख लोग ही आवेदन कर पाए हैं।

इसके बाद से वेबसाइट समस्या करने लगी और विभाग इस समस्या को अभी तक दूर नहीं कर पाया है। माना जा रहा है कि अभी 80 फीसदी अभ्यर्थी फार्म जमा नहीं कर पाए हैं। रविवार रात में वेबसाइट को बंद करके ठीक करने की कोशिश भी की गई लेकिन अभी तक पुख्ता हल नहीं मिल पाया है।

बता दें कि तय समयसारिणी के मुताबित पंजीकरण 4 अक्टूबर शाम छह बजे तक होंगे। वहीं आवेदन शुल्क 5 अक्टूबर तक लिया जाएगा। इसके बाद आवेदन पत्र भर कर प्रिंट लेने की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story