TRENDING TAGS :
UPUCL में निकली 317 पदों पर वैकेंसी, जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया
लखनऊ : यूपी कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड (यूपीसीयूएल) में खाली 317 सहकारी पर्यवेक्षक के पदों पर जल्द भती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
-शासन ने रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी देते हुए शासनदेश भी जारी कर दिया है।
-संयुक्त सचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह ने जारी शासनादेश में कहा गया है कि कामिक विभाग ने भर्तियों पर लगाई गई रोक से छूट देते हुए सहकारी पर्यवेक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी गई है।
-साथ ही इन पदों को उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीधि से भी बाहर कर दिया गया।
UP में 100 बेड के अस्पतालों के लिए भरेंगे 129 पद
यूपी में 100 बेड वाले अस्पतालों को चलाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 129 नए पद सृजित किए हैं।
ये रहें पद
-इन पदों में 34 पद चिकित्सा संवर्ग और 68 पद पैरामेडिकल संवर्ग के है।
-इसके अलावा फोरथ क्लास कर्मचारियों के 27 नए पद सृजित किए गए हैं।
-इसके लिए चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है।
सैलरी : पैरोमेडिकल संवर्ग में फिजियोथेरेपिस्ट का वेतनमान 9300-34,800 और ग्रेड पे 4200 रुपए होगा।