×

UPJEE POLYTECHNIC 2017: एडमिट कार्ड जारी, करें डाउनलोड

पॉलीटेक्निक में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE POLYTECHNIC) के एडमिट कार्ड शुक्रवार से डाउनलोड कर सकते है। स्टूडेट्स यूपीजेईई से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एंट्रेंस एग्जाम 23 अप्रैल को दो पालियों में आयोजित होगी।

priyankajoshi
Published on: 14 April 2017 5:43 PM IST
UPJEE POLYTECHNIC 2017: एडमिट कार्ड जारी, करें डाउनलोड
X

लखनऊ : पॉलीटेक्निक में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE POLYTECHNIC) के एडमिट कार्ड शुक्रवार से स्टूडेट्स डाउनलोड कर सकते हैं। एंट्रेंस एग्जाम 23 अप्रैल को दो शिफ्ट में आयोजित होगी।

फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना अनिवार्य

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एफआर खान ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन फॉर्म भरते समय फोटो और हस्ताक्षर अपलोड नहीं किए थे, उनके एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होंगे। ऐसे कैंडिडेट्स को एसएमएस के जरिए सूचना भी दी गई थी। उनके एडमिट कार्ड तभी अपलोड किए जाएंगे, जब वे अपनी फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करेंगे।

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

परीक्षा की तैयारियां जोरों पर

-सचिव ने कहा कि एंट्रेंस एग्जाम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।

-एडमिट कार्ड में जिन उम्मीदवारों की फोटो साफ नहीं होगी उन्हें एंट्रेंस एग्जाम के दौरान दो फोटो लेकर परीक्षा केंद्र पर लाना होगा।

-कैंडिडेट्स की फोटो वही होगी जो ऑनलाइन फॉर्म भरते समय उपयोग की गई थी।

-एक फोटो उन्हें एडमिट कार्ड पर चिपकानी होगी तो दूसरी फोटो सत्यापन फॉर्म पर चिपकाकर केंद्र अधीक्षक से सत्यापित करानी होगी।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल

-परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की मांग की गई है।

-शांतिपूर्ण परीक्षा निपटाए जाने के लिए जिला प्रशासन से मजिस्ट्रेट तैनात करने की भी मांग की है।

-वहीं प्रवेश परीक्षा के लिए जोनल अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का सिलसिला जारी है।

-पहले चरण में मध्य और पश्चिम जोन के अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है।

-जबकि पूर्व और बुंदेलखंड के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

ऐसे करें डाउनलोड :

-अधिक जानकारी के लिए और मांगे जा रहे जरूरी डिटेलिंग को भरने के लिए संबंधित वेबसाइट https://jeecup.nic.in पर जाएं।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story